Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS के छात्रों ने रोटरी ब्लड बैंक का दौरा किया

Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 22 अगस्त:
सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल ने 8वीं कक्षा के विद्यार्थियों और उनके शिक्षकों के लिए रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट क्लिनिक की एक शैक्षिक यात्रा आयोजित की। तकनीकी सहायता और उनका स्पष्टीकरण व ब्लड बैंक में विभिन्न प्रयोगशालाएं कैसे कार्य करती है कि जानकारी प्राप्त की।

स्कूली छात्रों ने एक अद्भुत समय बिताया और रक्त बैंकिंग के बारे में कई नई चीजें सीखी, जिनमें दाता चयन को बनाए रखना, रक्त इकाइयों को संभालना, घटकों को अलग करना, स्टोर करना, समूहों की पहचान करना, क्रॉस-मैचिंग और संगतता परीक्षण करना और डेटा रिकॉर्ड करना और पंजीकृत करना शामिल है। इसके अतिरिक्त, छात्र थैलेसीमिया से पीडि़त रोगियों से जुड़े और उनसे मिले। ब्लड बैंक के प्रत्येक कर्मचारी का उल्लेखनीय सहयोग रहा।


Related posts

माइग्रेन का बोटोक्स ट्रीटमेंट से इलाज संभव: डॉ० रोहित गुप्ता

Metro Plus

गर्भ में लिंग जांच करने वालों के खिलाफ अब होगी सख्त कार्रवाई: यशपाल

Metro Plus

सेक्टर-16 में हुआ ओपन जिम का उद्घाटन

Metro Plus