Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 24 अगस्त: सरस्वती शिशु सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत श्री कृष्ण जन्म की झांकी से हुई। जिसमें 11वीं कक्षा के छात्र शुभम वासुदेव की भूमिका में बहुत अच्छे लग रहे थे। इसके बाद कक्षा पांचवी के छात्रों ने अच्युतम केशवम भजन गाया तो कक्षा चौथी व तीसरी के छात्र-छात्राओं ने छोटी-छोटी गईया छोटे-छोटे ग्वाल भजन गाकर समां बांधा। पहली कक्षा के छोटे-छोटे बच्चों ने श्याम बंसी बजाते हो नामक गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कक्षा पांचवी व छठी के छात्र-छात्राओं ने श्री कृष्ण के जीवन चरित्र को लघु नाटिका के माध्यम से प्रदर्शित किया। कक्षा 12वीं विज्ञान की छात्रा दिव्यांशी ने भजमन राधे नामक गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय के नौवीं कक्षा के छात्रों ने गोविंदा आला रे नामक गीत पर नृत्य करते हुए मटकी फोड़ी। तीसरी कक्षा की छात्रा तारीका और छठी कक्षा की छात्रा विधि, जानवी व काव्या ने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित कविताएं प्रस्तुत की।
विद्यालय की रसायन विज्ञान विषय की प्रप्ध्यापिका कोमल ने विद्यार्थियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का कारण व महत्व बताते हुए आज के समय में अपने सम्मान की रक्षा के लिए नारी के तलवार उठाने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला। विद्यालय के संस्थापक वाई.के माहेश्वरी और विद्यालय के पी.आर.ओ महेश भारद्वाज ने सभी को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी और श्री कृष्ण की जय-जयकार के साथ यह रंगारंग कार्यक्रम समाप्त हो गया।