Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

नूंह, शाहपुर नंगली, टांई, हिरमथला में आफताब अहमद को जमकर मिला लोगों का समर्थन!

नूंह जिले के विकास के लिए सब कांग्रेस के साथ आएं: आफताब अहमद
Metro Plus के लिए Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 6 सितंबर:
जैसे-जैसे प्रदेश के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे नूंह जिले में राजनैतिक पारा चढ़ रहा है। भले ही बीजेपी व अन्य राजनैतिक दलों के समर्थन कार्यक्रम अभी तक शुरू नहीं हो पाए हों लेकिन कांग्रेस के समर्थन कार्यक्रम तेजी से चल रहे हैं। स्थानीय नूंह विधायक आफताब अहमद को चुनावी घोषणा के बाद से अभी तक पांच दर्जन गांवों में बड़े स्तर पर समर्थन मिल चुके हैं जिससे यहां कांग्रेस बेहद मजबूत नजर आ रही है।

आंकेडा गांव में विधायक आफताब अहमद को फिर जन समर्थन मिला जिस दौरान दर्जनों लोगों ने बीजेपी सहित अन्य दलों को अलविदा कहकर कांग्रेस का समर्थन कर दिया। इनमें प्रमुख रूप से तफज्जुल, हाजी आजम, हाजर खान, इफरी, हसन, जाहिद ठेकेदार, हमीदा सरपंच, हाजी इकरामु, असगर, अब्दुल गनी लम्बरदार, कमला खान, हाजी अख्तर, खुर्शीद अहमद सहित दर्जनों शामिल रहे।

विधायक आफताब अहमद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेवात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की सरजमीं है जहां नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की मोहब्बतों की नीतियों, नीयत और नेतृत्व की आंधी चल रही है। बीते दस सालों के भाजपाई कुशासन से लोग त्रस्त हो चुके हैं और बीजेपी की नीति, नीयत और नेतृत्व से नाराज होकर इलाके के विकास की बाट जोह रहे हैं।

कांग्रेसी दिग्गज नेता आफताब अहमद ने कहा कि:-
कई बार राजनीति में पक्ष विपक्ष से अलग हटकर इलाके और लोगों के हितों को सर्वोपरि मानकर फैसला करने का समय आता है। आज वही वक्त है फैसले लेने का और लोगों को कांग्रेस के और विधायक के हाथ इसलिए मजबूत करने की जरूरत है ताकि लोगों के हितों की रक्षा की जा सके। संविधान और लोकतंत्र को बचाए रखने के लिए यही समय की मांग भी है। उन्होंने कहा कि लोग जिस तरह से उन्हें व कांग्रेस को समर्थन दे रहे हैं वो ऐतिहासिक है, इसके बदलें में लोगों को भरपूर विकास मिलेगा। विधायक आफताब अहमद ने आह्वान करते हुए कहा है स्थानीय लोग उन नेताओं का बहिष्कार करें जो जरूरत पडऩे पर कभी लोगों के सुख दु:ख में खडे नहीं होते।

आंकेडा गांव में कई दर्जन लोगों ने विधायक आफताब अहमद को समर्थन दे दिया जिसमें आकेड़ा गांव में अब्बास प्रधान एनपीएस स्कूल आंकेडा, हाजी सुलेमान, जाहिद ठेकेदार, जकरिया मछली ठेकेदार, बल्लू ठेकेदार, हमीदा सरपंच, अक्कू मछली ठेकेदार, लुकमान ठेकेदार, जुनैद ठेकेदार, हाजी सुलेमान, यासिर मौलाना, हक्कू ड्राइवर, जाकिर क्रिकेटर, खुर्शीद, शोएब, हाजी इसना, यूसुफ, हमीद टेलर, अंजुम मछली ठेकेदार, जावेद डीलर्स, हमीद जेसीबी, हामिद ठेकेदार उर्फ कुल्लू, समून ड्राइवर, इलयास प्रधान, अब्दुल रहीम, हाजी खुर्शीद, हनीफ उर्फ रालु, मौलाना शहीद, याहया मछली ठेकेदार, हाजी हारून डीलर, फुकराम सिंह, मनोज पंडित, वसीम अकरम, सफी मौहम्मद, सम्मन, हाजी जैद, अरसद दुकानदार, अजय, मेव सिंह, रूपराम, भज्जी बाल्मीकि, विजयपाल, रोहताश, सहीद घड़ी मास्टर, रूददार जेसीबी, रमजानी, छोटेलाल, भजन प्रजापत, सलीम सेंटरिंग, सरफराज, इसराइल, मौलाना समून, मौलाना याहया, जफरू ड्राइवर, सब्बीर, मन्नान आदि शामिल थे।
उधर नूंह शहर के प्रमुख लोगों जैसे नगर पालिका पूर्व:-
अध्यक्ष सीमा सिंगला, विष्णु चेयरमैन, पुनीत गुप्ता, कमल ठेकेदार, कृष्ण गर्ग, सोनू सिंगला, देव प्रकाश सिंगला, सुनील सिंगला, हरीश मेडिकल, आलोक गुप्ता, मा० चन्द्रभान, कुलदीप चौहान, लीलू प्रधान, मा० सुरेश, पंगल भगतजी, मनीष मंगला, महंत ज्ञानिदास, मा० भजनलाल, कमल बसंल, मोनू बसंल, सोनू बंसल, शकी मंगला, तेजपाल, मनीष मंगला, विकास, नीरज, आशु, राहुल, सुमित, सोरफ साईवाला, बबली मेडिकल, सुरेश, गौरव मेडिकल, चिंकू स्वीट्स, अनिल सिंगला, चिंटू पंडित, अमित विशिष्ट, यश गर्ग, पंकज बसंल, संजय मंगला, राजकुमार मंगला आदि ने बीजेपी सहित अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए।
वहीं टांई गांव में फकरू सरपंच, उसमान सरपंच, अब्दुल हई ठेकेदार, जलेब खान ब्लाक मेंबर, महमूद, मोजिम, आसू नंबरदार, हाफिज हारून, जुबैर उर्फ टेडी, अब्दुल रहीम, ताहिर, जमशेद ठेकेदार, आमिर खान आदि ने बीजेपी व अन्य दलों को छोडकर कांग्रेस का समर्थन किया।
पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि नूंह के लाखों लोग आज आफताब अहमद के नेतृत्व में विकास के लिए साथ खड़े हैं। लोग समझ चुके हैं कि इलाके के हितों के लिए कौन संघर्ष करता है और कौन अपने स्वार्थ की राजनीति करता है। पक्ष विपक्ष से ऊपर उठकर इलाके के लोग कांग्रेस और आफताब अहमद का समर्थन कर रहे हैं। इलाके के विकास के लिए कांग्रेस व आफताब अहमद पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।


Related posts

हरियाणा ने लिगं अनुपात में तोड़ा 100 साल पुराना रिकार्ड : हरीश चंद्र आज़ाद

Metro Plus

इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्यूफैक्चरिंग और हैल्थ केयर क्षेत्र में काफी कुछ किया जाना आवश्यक है: जेपी मल्होत्रा

Metro Plus

केबल ऑपरेटर अनुराग हत्याकांड पर परिजनों ने किया नीलम चौक जाम

Metro Plus