Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपाईयों के झूठे प्रलोभनों से अब भ्रमित नहीं होगी फरीदाबाद की जनता: लखन सिंगला

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 18 सितंबर:
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी लखन सिंगला ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर करोड़ों का घोटाला करने वाली इस सरकार ने विकास के नाम पर एक ईट तक नहीं लगाई। क्षेत्र के लोग पिछले दस सालों से सीवरेज, पीने के पानी, टूटी सडकें, गंदगी जैसी समस्याओं से ग्रस्त है। लेकिन किसी जनप्रतिनिधि ने उनकी सुध नहीं ली। अब जब चुनाव आ गए है तो भाजपाई झूठे प्रलोभन देकर लोगों को गुमराह करने में जुट गए है, लेकिन जनता अब इनके झूठे प्रलोभनों में कतई आने वाली नहीं है। श्री सिंगला अपने चुनावी अभियान के तहत भारत कॉलोनी, अग्रवाल डेयरी, हनुमान नगर, पुरानी चुंगी हुड्डा मार्केट, सैक्टर-11 मार्केट, न्यू अहीरवाड़ा आदि में जनसंपर्क कर सभाओं को संबोधित कर रहे थे।

इस दौरान जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं के द्वारा लखन सिंगला का स्वागत किया और उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर विधानसभा भेजने का भरोसा दिया। सभाओं को संबोधित करते हुए लखन सिंगला ने कहा कि पिछले तीस सालों के दौरान उन्होंने कोई सैक्टर, कॉलोनी या स्लम बस्ती नहीं छोड़ी, जहां वह लोगों के सुख-दुख में शामिल न रहे हो। जितना संभव हो पाया लोगों की समस्याओं को भी दूर करवाया। आपसे सभी को मौका दिया है, इस बार आप मुझे मौका दे दो, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपकी कसौटी पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है और अगर आप लोग चाहते हो कि फरीदाबाद सही मायनों में स्मार्ट बने तो उसके लिए इस क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी की भागेदारी होनी जरूरी है, आप मुझे जिताकर भेजो, फरीदाबाद के विकास की जिम्मेदारी मेरी होगी। हम सभी को साथ लेकर ऐसा फरीदाबाद शहर बनाएंगे जो पूरे देश के लिए एक मिसाल बनकर उभरेगा।


Related posts

ब्रह्मचारिणी का अर्थ तप की चारिणी यानी तप का आचरण करने वाली: भाटिया

Metro Plus

Kundan Green Valley स्कूल में शुरू हुई डिस्ट्रिक्ट गेम शूटिंग प्रतियोगिता।

Metro Plus

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में मीसल्स रूबेला टीकाकरण अभियान, बच्चों को लगवाए टीके

Metro Plus