Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

विकास एवं उन्नति के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा: विपुल गोयल

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 24 सितंबर:
फरीदाबाद विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल का सैक्टर-17 स्थित सामुदायिक भवन में फूल-मालाओं एवं पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। सभी ने हाथ खड़े कर फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से जीत का आशीर्वाद दिया।
विपुल गोयल ने इस मौके पर लोगों से अधिक से अधिक संख्या में अपने मत का प्रयोग करने की अपील करते हुए विशेषकर बहनों से कहा कि वे अपने मत का प्रयोग अवश्य करें क्योंकि आपकी एक-एक वोट हमारी ताकत है। मतदान दिवस लोकतंत्र का एक पर्व है और इस पर्व में अपनी भागीदारी अवश्य निभाएं। उन्होंने लोगों से अपील की कि आने वाली 5 तारीख को कमल के निशान वाला बटन दबाकर भारतीय जनता पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम करें। उन्होंने कहा कि विपुल आपका भाई है और आप मुझे चंडीगढ़ मंत्रालय देखना चाहते हैं, तो अपना पूर्ण सहयोग एवं समर्थन मुझे अवश्य दें।

विपुल गोयल ने कहा कि 2024 के घोषणा पत्र में घरेलू महिलाओं को प्रत्येक महीना 2100 रूपए देने का संकल्प लिया है। युवा बच्चे जो नौकरी करना चाहते हैं, उनको बिना किसी पर्ची-खर्ची के 2 लाख नौकरी देने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी। कांग्रेस की तरह नौकरियों का सौदा करने का काम हमने नहीं किया।

इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि मैं आपसे वादा करता हूं सीवर, सड़क और पानी की जो समस्या इंदिरा कॉलोनी एवं भारत कॉलोनी में उनको एक कलम से दूर करने का काम करूंगा। उन्होंने वादा किया कि फरीदाबाद में विकास कार्य करने में न तो पहले कोई कसर नहीं छोड़ी और न ही अब छोडूंगा। फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं उन्नति के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य करूंगा।

विपुल गोयल ने संकल्प लिया कि जो भी गली टूटी हुई हैं, उनको पक्की करने का काम करूंगा। पिछले कार्यकाल में भी 150 करोड़ की लागत से बिजली, पानी, सीवर मुहैया कराने का काम किया। आप लोगों ने जो प्यार और आशीर्वाद मुझे दिया है, तो वादा करता हूं जितने भी आप लोगों के काम है, उनको पूरा करने का काम करूंगा।

विपुल ने कहा कि आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद, कितनी वोटों से जिता कर भेजते हो, यह तय करेगा कि विपुल को आप लोगों ने कितना मजबूत किया है। विपुल गोयल ने कहा कि आपका आशीर्वाद रहा तो वादा करता हूं कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र का परिदृश्य बदल दूंगा।


Related posts

Chief Minister Mr. Manohar Lal with Punjab Deputy Chief Minister Mr. Sukhbir Singh Badal

Metro Plus

जिंदगी से जंग हारे वाजपेयी, पूर्व प्रधानमंत्री एवं पत्रकार रहे अटल बिहारी वाजपेयी का निधन

Metro Plus

रेस्ट हाउस में हंगामा: पुलिस ने अधिकारी और लड़कियों का मेडिकल करवाया गया!

Metro Plus