Metro Plus News
गुड़गांवदिल्लीफरीदाबादहरियाणा

5 अक्टूबर को दिल्ली व यूपी राज्य में भी काम करने वाले मतदाताओं का रहेगा पेड हॉलिडे

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 4 अक्टूबर:
भारत निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार, 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर राज्य सरकार के अधीनस्थ सभी विभागों के कार्यालयो, बोर्ड, कॉर्पोरेशन और शिक्षण संस्थानों में पेड होली डे रहेगा। साथ ही हरियाणा प्रदेश की सीमा से लगते दिल्ली व यूपी राज्य में काम करने वाले हरियाणा के मतदाताओं का भी पेड हॉलिडे रहेगा। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने दी।

जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि जन प्रतिनिधि अधिनियम 1951 (संशोधित 8/1996) के सेक्शन 135बी के तहत सभी फैक्ट्रियो, प्राइवेट व्यवसायिक संस्थानों, दुकानों आदि में भी इस दिन कर्मचारियों के लिए पेड होली डे रहेगा ताकि कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी कर सकें। उन्होंने पात्र मतदाताओं से पांच अक्टूबर को होने वाले चुनाव में बढ़-चढ़ कर मतदान करने का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि चुनाव के दिन जिले की सीमा से लगते दिल्ली में स्थित उद्योगों को भी वहां कार्यरत जिला फरीदाबाद के कर्मचारियों, जिनके जिले की मतदाता सूची में पंजीकृत हैं, को भी सह वेतन अवकाश देने के निर्देश दिए हैं। इस संदर्भ में श्रम विभाग के अधिकारियों की ओर से सभी औद्योगिक संस्थानों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं।


Related posts

ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने वालों पर अब होगी कार्यवाही: साहिल गुप्ता

Metro Plus

Manav Rachna के छात्र अनीश भानवाला ने 19वें एशियाई खेल में कांस्य पर साधा निशाना

Metro Plus

विनोद गर्ग लायंस क्लब फरीदाबाद एवरसाईन के प्रधान नियुक्त

Metro Plus