Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

सरस्वती ग्लोबल स्कूल को इंडियन जूरी रैंकिंग में द्वितीय स्थान मिला!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 18 October: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता एक ऐसा लक्ष्य है जिसे हर विद्यालय हासिल करना चाहता है। हाल ही में सरस्वती ग्लोबल स्कूल तिगांव ग्रेटर फरीदाबाद को एजुकेशन वर्ल्ड के द्वारा इंडियन जूरी रैंकिंग में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है। 

विद्यालय ने कड़ी मेहनत से उत्कृष्टता के इस लक्ष्य को वास्तविकता में बदल दिया है। यह उपलब्धि न केवल विद्यालय के लिए गर्व की बात है बल्कि यह विद्यार्थियों, शिक्षकों और पूरे समुदाय के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है। 

विद्यालय के डायरेक्टर अनुभव माहेश्वरी ने अत्यंत जोश व उत्साह के साथ गुरुग्राम में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्राप्त किया।

उन्होंने विद्यालय के सभी सदस्यों को इस उपलब्धि हेतु बधाइयां देते हुए कहा कि यह द्वितीय स्थान केवल एक रैंकिंग नहीं है, बल्कि यह हमारे विद्यालय के लिए एक नई शुरुआत है। यह हमें यह याद दिलाता है कि कठिनाईयों के बावजूद, समर्पण और मेहनत के बल पर हम किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। विद्यालय की इस उपलब्धि पर हमें गर्व है, और हम आगे भी इसी प्रकार शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर बढ़ते रहेंगे।


Related posts

निगमायुक्त सोनल गोयल की सख्ती के चलते 15 लाख 65 हजार रूपये का लोगों पर जुर्माना लगाया गया

Metro Plus

नशा मुक्त भारत अभियान के तहत हरियाणा को नशा मुक्त करना सरकार का कृतसंकल्प: CM नायब सैनी

Metro Plus

राजपूत एकता समन्वय समिति सामाजिक बुराईयों के प्रति समाज को जागरुक करेगी

Metro Plus