Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

फरीदाबाद की बेटी ने कर्नाटक लॉ यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल जीत हरियाणा का नाम किया रोशन: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 26 अक्टूबर:
डीपीएस स्कूल कि 12वीं कक्षा में टॉपर रही फरीदाबाद की बेटी मान्या आनंद अब कनार्टक स्टेट लॉ यूनवर्सिटी में परचम लहराते हुए गोल्ड मेडलिस्ट बनी हैं। मान्या आनंद कर्नाटक स्टेट के 105 लॉ कॉलेजों में सबसे अधिक 74.77 फीसदी अंक लेकर पहले स्थान पर रही है। कर्नाटक लॉ यूनिवर्सिटी में अब तक सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली हरियाणा के फरीदाबाद की यह पहली छात्रा रही है। जिसका नाम यूनिवर्सिटी में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित हो गया है।
ग्रेटर फरीदाबाद के ओमेक्स स्पा विलेज में रहने वाले एलपीजी पार्ट्स निर्माता के कारोबारी संदीप आनंद की बेटी मान्या आनंद ने डीपीएस स्कूल फरीदाबाद से 12वीं कक्षा में 98.8 फीसदी अंक हासिल कर टॉप किया। इसके बाद मान्या आनंद ने कर्नाटक लॉ यूनिवर्सिटी के अधीनस्थ क्रिस अकेडमी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ कॉलेज में पांच वर्षीय बीए एलएलएम में दाखिला लिया। जहां फरीदाबाद की इस बेटी ने प्रत्येक वर्ष टॉप किया। कडी मेहनत व लगन के चलते मान्या आंनद अब सभी सेमेस्टरों में टॉप रही। यूनिवर्सिटी की ओर से हाल ही में अपने अधीनस्थ 105 लॉ कॉलेजों की मेरिट सूची तैयार की, जिनमें फरीदाबाद की बेटी मान्या आनंद सर्वाधिक 74.77 अंक लेकर न केवल प्रथम स्थान पर रही। अपितु गोल्ड मेडलिस्ट भी बनी। गोल्ड मेडलिस्ट सूची में नाम आने पर परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। इस समय मान्या आनंद क्राइम यूनिवर्सिटी एनसीआर कॉरपोरेट लॉ से एलएलएम की पढ़ाई कर रही है। कर्नाटक स्टेट लॉ यूनिवर्सिटी से गोल्ड मेडलिस्ट की सूची में नाम आने की सूचना के बाद ग्रेटर फरीदाबाद के ओमेक्स स्पा विलेज में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। गोल्ड मेडलिस्ट की सूची में शामिल होने से गदगद मान्या आनंद का कहना है कि वह पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे को अपना आदर्श मानती है। अब उसका लक्ष्य लॉ के क्षेत्र में विदेशों तक भारत का नाम रोशन करना है।


Related posts

मनमोहन गर्ग ने सभी रेन वाटर हार्वेस्टिंग की सफाई के दिए निर्देश

Metro Plus

शिक्षित मनुष्य ही दे सकता है उन्नत समाज निर्माण में अपना योगदान: राजेश भाटिया

Metro Plus

बीके हाई स्कूल के छात्रों ने किए स्वर्ण पदक हासिल

Metro Plus