Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

गांव के लोगों की समस्या को जल्द से जल्द करूंगा दूर: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 22 नवंबर:
मोठूका ग्रामवासियों ने भतौला स्थित राज्य मंत्री राजेश नागर के निवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताई। जिस पर राज्यमंत्री राजेश नागर ने तुरंत शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल और चंडीगढ़ अधिकारियों एवं फरीदाबाद निगम कमिश्नर ए.मोना श्रीनिवास को फोन पर समस्या के समाधान के लिए कोई सुझाव निकालने की बात कही। साथ ही साथ मंत्री ने कहा कि वह स्वयं कल मौके का मुआयना करके आएंगे। राज्यमंत्री राजेश नागर ने उनकी हर संभव सहायता करने की बात कही।

ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद राज्यमंत्री राजेश नागर ने स्वयं मौके का मुयाअना कर और नगर-निगम अधिकारियों से संबंधित विषय में जानकारी लेने के बाद कूड़ा प्लांट को कहीं और लगवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास की निति को लेकर ही योजनाएं बनाती है। वह अपने प्रयास कर इस प्लांट को कहीं और स्थानांतरित करवाकर उन्हें राहत दिलवाएंगे। राज्यमंत्री राजेश नागर ने उनकी हर संभव मदद की बात कही। श्री नागर ने कहा कि आप लोगों ने हमेशा हमारा साथ दिया है, मैं भी आपकी परेशानी को यथासंभव दूर करवाने की कोशिश जरूर करूंगा।

इस अवसर पर कई गावों के सरपंच और अन्य कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।


Related posts

लौह पुरूष वल्लभभाई पटेल हमारी राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी थे: मेनका गांधी

Metro Plus

आदमी टीम वर्क से ही सफलता की ओर तेज कदमों से बढ़ सकता है: मल्होत्रा

Metro Plus

Manav Rachna में होंगे अब साइबर सुरक्षा व डिजिटल फोरेंसिक पाठ्यक्रम शुरू!

Metro Plus