Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

फरीदाबाद की सड़के, बिजली व पानी के लिए कई सौ करोड़ रूपए का बजट मंजूर: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 2 दिसंबर:
हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि आने वाले समय में हमारा फरीदाबाद एनसीआर का बेस्ट शहर होगा। इसके पीछे विकास परक भाजपा सरकार और विशेष भौगोलिक परिस्थतियां मुख्य कारण हैं। वह तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सैक्टर-81 स्थित आनंद विलास आरडब्ल्यूए के चुनाव बाद नई टीम के जिम्मेदारी अलंकरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने आनंद विलास आरडब्ल्यूए की नई टीम में निर्विरोध चुने गए प्रेसीडेंट सरिता रिनवा, वाइस प्रेसीडेंट वरूण बंसल, सेक्रेट्री रोहित लाड़सरिया और ट्रेजरार कुश अरोड़ा को बधाई दी और जनहित में काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आप लोग अपनी स्थानीय समस्याओं के लिए निसंकोच उनसे मिल सकते हैं।

इस मौके पर राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि 2026 तक ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली के सभी तार अंडरग्राउंड हो जाएंगे। इसके साथ-साथ सड़कों, बिजली, पानी आदि के लिए कई सौ करोड़ रूपए का बजट मंजूर हो चुका है। आपको आने वाले समय में फरीदाबाद से एनसीआर शहरों की दूरी छोटी लगेगी। आप एफएनजी बनने के बाद पांच मिनिट में नोएडा पहुंच जाएंगे। मुंबई बड़ौदा हाईवे ने पहले ही फरीदाबाद की रफ्तार बढ़ाई है और इसके अलावा मंझावली पुल हमारी नोएडा के साथ और दूरी घटाएगा। इसके अलावा हमारी गुरूग्राम और दिल्ली के साथ बहुत सुंदर संपर्क है। इतना अच्छा सड़क संपर्क एनसीआर के किसी भी शहर का नहीं है। मंत्री नागर ने कहा कि हमारी नायब सैनी सरकार जनता के हित में कार्य कर रही है। हमने हर वर्ग के लिए योजनाएं बनाई और जनता तक पहुंचाने का काम किया है।
इस अवसर पर सैक्टर-29 में रहने वाले सुबोध नागपाल ने भी भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। उन्हें मंत्री राजेश नागर ने भाजपा का पटका पहनाकर परिवार में शामिल किया।


Related posts

LockDown में रक्तदान शिविर में 60 यूनिट रक्त एकत्र कर Rotary Club ने इतिहास रचा।

Metro Plus

कोरोना कुछ काबू में लेकिन खतरा अभी टला नहीं: यशपाल यादव

Metro Plus

प्रयास ने स्थापना दिवस पर बच्चों को गर्म स्वेटर तथा लड़कियों को सिलाई मशीन वितरित की

Metro Plus