Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

कांग्रेस के कार्यकाल में गरीबों को राशन के लिए प्रदर्शन करना पड़ता था, भाजपा सरकार में नहीं: राजेश नागर

भाजपा की सरकार में कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नहीं रह सकता: राजेश नागर
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 11 दिसंबर:
भाजपा सरकार में प्रदेश में गरीबों को समय से राशन मुहेया करवाया जा रहा है। सरकार गरीबों की पूरी तरह हितैषी है। राज्यमंत्री राजेश नागर ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि वे अपने पुराने दिनों को याद करें जब कांग्रेस के कार्यकाल में गरीबों को राशन के लिए प्रदर्शन करना पड़ता था। आज हुड्डा जी अपने पुराने दिनों को भूल गए हैं।

राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी की इस सरकार में कोई भी व्यक्ति भूखे पेट नहीं सो सकता। डिपो धारकों के कमीशन को लेकर राज्यमंत्री नागर ने कहा कि 90 करोड़ रूपये राज्य सरकार की ओर से पहले ही स्वीकृत कर दिये गए हैं। जल्द ही सभी डिपो संचालकों को उनका कमीशन दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राशन आवंटन के मामले में पूरी तरह पारदर्शिता बरत रही हैं।

राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि अब डिपो से आवंटित होने वाले राशन की चोरी नहीं हो सकेगी। ना ही राशन को लेकर हेर फेर कर पाएंगे। इसके लिए हरियाणा सरकार पुख्ता इंतजाम करने जा रही हैं। राशन डिपो से लोगों को राशन लेने की सूचना देने के लिए जहां गांवों व शहरों में मुनादी कराई जाएगी। साथ ही डिपो के अंदर कैमरे लगवाने की योजना है, ताकि पूरा राशन मिल सके। वहीं सर्दियों के दिनों में सुबह और शाम दो बार राशन डिपो खुलेंगे। जबकि अभी तक ये राशन डिपो संचालक की मर्जी पर निर्भर करता था कि वो खोलेगा या नहीं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। ऐसे में इसको लेकर अब दिसंबर से मंत्री राशन डिपो का औचक निरीक्षण करेंगे। इस दौरान देखा जाएगा कि राशन डिपो कि क्या व्यवस्था है।

बता दें कि हरियाणा में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत करीब 32 लाख परिवारों को राशन वितरण किया जाता है। प्रदेश में 9,434 राशन डिपो है। खाद्य एवं आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने आधिकारियों को कहा है कि अगर शिकायत मिले तो उसका लाइसेंस तुरंत रद्द किया जाए। अब कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जनता को बर्गलाने का काम कर रहे हैं, लेकिन प्रदेश की जनता सब कुछ जानती है।


Related posts

पैराशूट से उतरे उम्मीदवार को नहीं है क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी: लखन सिंगला

Metro Plus

दीवाली मेले जैसे आयोजनों आई उमंग बच्चों को सफलता पर पहुंचाती हैं: चिलाना

Metro Plus

वैष्णोदेवी मंदिर में पहले दिन मां शैलपुत्री की भव्य पूजा अर्चना

Metro Plus