Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

गुर्जर समाज का इतिहास काफी पुराना और गौरवशाली रहा है: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
पलवल, 16 दिसंबर:
जिले के गांव बड़ौली में गुर्जर समाज के राष्ट्रीय स्तर के महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस महासम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार में खाद्य, आपूर्ति तथा उपभोक्ता मामले राज्य मंत्री राजेश नागर ने शिरकत की। राज्य मंत्री राजेश नगर का महासम्मेलन पर पहुंचने पर समाज के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस महासम्मेलन में मुख्य रूप से गुर्जर समाज सर्व संगठन व सभा एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंतराम तंवर सहित प्रदेश और देश भर के विभिन्न राज्यों से आए नेताओं सहित गणमान्य जन शामिल रहे।

जिला में बैंसलात के बड़े गांव बड़ौली में आयोजित महासम्मेलन में समाज के लोगों को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री राजेश नागर ने कहा कि गुर्जर समाज का इतिहास काफी पुराना और गौरवशाली रहा है। आज भी गुर्जर समाज के लोग हर क्षेत्र में देश के विकास में अपना पूरा योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज समाज में तेरहवीं को कम दिनों की करने को लेकर बात उठ रही है। यदि इस पर सभी सरदारी के लोग सहमत हो तो 7 दिन की भी किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि पहले साधनों के अभाव और पत्री के माध्यम से सूचना जाने में अधिक समय लगता था इसलिए 13 दिन तक बैठना पड़ता था, लेकिन अब फोन के माध्यम से सूचना जल्दी पहुंच जाती है। इसके अलावा अब साधनों का भी अभाव नहीं रहा है। इसलिए अगर समाज के लोग सहमत हो तेरहवीं को सात दिन भी किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में विकास कार्य तेजी से करवाए जा रहे हैं। वही फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में भी विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी विकास कार्य अधूरे रह गए हैं उन्हें भी आने वाले समय में तेजी से पूरा करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके दरवाजे 24 घंटे खुले हैं, यदि किसी को कोई परेशानी आए तो वह बेझिझक उनसे जाकर मिल सकता है।

इस अवसर पर गुर्जर समाज सर्व संगठन व सभा एकता समन्वय समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनंतराम तंवर मेबी गुर्जर समाज के गौरवशाली इतिहास के बारे में बताते हुए समाज के वीर सपूतों को याद करते हुए युवाओं को उनके दिखाई मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर रागनियों के माध्यम से कलाकारों द्वारा गुर्जर समाज के स्वर्णिम इतिहास के बारे में बताते हुए मौजूद लोगों में जोश भरने का काम किया। इस अवसर पर काफी संख्या में देशभर से पटेल, पाटिल, कुर्मी, सिख व मुस्लिम सहित काफी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।


Related posts

प्रयास द्वारा आयोजित समारोह में 6,000 बच्चों को दी जाएंगी नि:शुल्क वर्दी, कॉपी-किताबें: जगत मदान

Metro Plus

बच्चों में बचपन से सेक्स एजुकेशन के साथ-साथ शोषण के प्रति मुकाबला करने की मर्दानगी भी पैदा करनी होगी: दरीवाला पाण्डे

Metro Plus

संस्कार फाउंडेशन की महिलाएं बैठी अनशन पर नहीं बिकने दी शराब

Metro Plus