Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अजरौंदा गांव के रकबे में शामिल सेक्टरवासियों को मिलेगी राहत!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Haryana, 28 दिसम्बर:
प्रदेश में नए जिले, तहसील, सब-तहसील सजिृत करने/बनाने के लिए हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्णलाल पंवार की अध्यक्षता में गठित मंत्री समूह की सब कमेटी ने तेजी से कार्य शुरू कर दिया है। अब तक कमेटी की दो बैठकें हो चुकी हैं, जिसमें चार महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

बैठक में प्राप्त प्रस्तावों के अनुसार निर्णय लिया गया कि फरीदाबाद के सेक्टर-15, 15A, सेक्टर 16A को तहसील बड़खल से निकालकर फरीदाबाद के रजिस्ट्रेशन सेंगमेंट और सेक्टर 21A तथा B को तहसील फरीदाबाद से निकालकर तहसील बड़खल के रजिस्ट्रेशन सेंगमेंट में शामिल किया जाएगा। इससे अब लोगों को अपने-अपने काम कराने के लिए कई किलोमीटर का चक्कर लगाकर नेशनल हाईवे और पटरी पार नहीं जाना पड़ेगा।

महेंद्रगढ़ जिले के मंडोला गांव को उप-तहसील सतनाली में और जिला रेवाड़ी के गांव बरेली कलां को उप-तहसील पाल्हावास से निकालकर तहसील रेवाड़ी में शामिल किया जाएगा।

इसी प्रकार जिला यमुनानगर के गांव गुन्दियाना को तहसील रादौर से निकालकर उप-तहसील सरस्वती नगर में तो


Related posts

सरकार हरियाणा एक हरियाणवी एक की नीति पर कर रही है विकास कार्य: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus

स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में पुलिस कमिश्नरेट, अधिकारी व कर्मचारियों ने रखा दो मिनट का मौन

Metro Plus

Chief Minister Mr. Manohar Lal with Punjab Deputy Chief Minister Mr. Sukhbir Singh Badal

Metro Plus