Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

महाकुंभ के लिए फरीदाबाद से स्वयं सेवकों का जत्था 25 जनवरी होगा रवाना: राजेश भाटिया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 30 दिसंबर:
वर्दीधारी स्वयंसेवी संगठन द्वारा संस्था के कार्यालय में प्रधान राजेश भाटिया की अध्यक्षता में मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें सनातन धर्म महावीर दल मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ के अध्यक्ष महंत श्री स्वरूप बिहारी शरण उपस्थित रहे एवं फरीदाबाद की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे इस मीटिंग में महाकुंभ 2025 के नियमों को बताया गया जिस पर सभी संस्थाओं ने सहमति जताई।

श्री सनातन धर्म महावीर दल मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ के अध्यक्ष महंत श्री स्वरूप बिहारी शरण ने सभी संस्थाओं का मीटिंग में आने पर अभिनंदन किया व उन्होंने सभी को अधिक से अधिक सेवादार लाने का आग्रह किया एवं पिछले कुंभ में शिविर में हुई कमी के बारे में विचार विमर्श किया। जिस पर मीटिंग में उपस्थित संस्थाओं ने बताया कि सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर-1 की और से 15 से 20 श्री शक्ति सेवा दल मार्केट नंबर-1 की और से 15 से 20 भाटिया सेवक समाज नंबर-2 की ओर से 20 से 25 व श्री हनुमान मंदिर 2 के ब्लॉक से 10 से 15 सेवादारों ने अपनी सेवा देने में समर्थन दिया है।

इस मौके पर सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्केट नंबर-1 के प्रधान राजेश भाटिया ने बताया कि सभी संस्थाएं एकजुट होकर 25 जनवरी 2025 को महाकुंभ मेले प्रयागराज उत्तर प्रदेश के लिए प्रस्थान करेगी।

श्री शक्ति सेवा दल के उप-प्रधान परसोत माटा ने बताया की आगामी तीन-चार दिन के भीतर इस जत्थे का कमांडर नियुक्त किया जाएगा ताकि महाकुंभ मेले में अनुशासन व नियमों का पालन किया जा सके।

भाटिया सेवक समाज के प्रतिनिधि जनक भाटिया ने संस्था के प्रधान मोहन सिंह भाटिया की ओर से हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

श्री हनुमान मंदिर 2 के ब्लॉक के सचिव शैलेंद्र गेरा व अकाउंटेंट दीपक नासवा ने प्रधान सुशील कुमार द्वारा सभी संस्थाओं के साथ एकजुट होकर अनुशासन व नियमों से चलने का आश्वासन दिया।

इस मीटिंग में प्रधान राजेश भाटिया के साथ सनातन धर्म महावीर दल मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ से सुरेश पाल, श्री शक्ति सेवा दल के उप-प्रधान प्रसोत माटा, श्री हनुमान मंदिर-2 के ब्लॉक से सचिव शैलेंद्र गेरा, दीपक नासवा, भाटिया सेवक समाज से जनक भाटिया, फ्रेंड सोशल संगठन से बंसीलाल कुकरेजा, सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर से अमर बजाज, संजीव ग्रोवर, विपिन भाटिया, विजय अरोड़ा, अजय शर्मा, अनिल अरोड़ा, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, रिंकल भाटिया, राकेश खन्ना, भरत कपूर, रविंद्र गुलाटी, प्रेम बब्बर व संजय कुमार उपस्थित रहे।


Related posts

जियो प्राइम मेंबरशिप का आज आखिरी दिन, रिलायंस जियो स्टोर पर भारी भीड़

Metro Plus

अर्बन एस्टेट में प्रजापित ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय द्वारा आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित

Metro Plus

युवा ही देश के भविष्य को आकार देता है: कृष्णपाल गुर्जर

Metro Plus