Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

अंडरपास की दीवारों के अंदर 3D डिजाइन और वर्टिकल हरियाली दिलाएगी प्रकृति का अहसास: ए. मोना श्रीनिवास

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 04 जनवरी: नगर निगम कमिश्रर ए. मोना श्रीनिवास की मानें तो जल्द ही निगम क्षेत्र के अंतर्गत फरीदाबाद के दो अंडरपास को 3D पेंटिंग सहित वहां अर्बन वर्टिकल गार्डन के साथ एक नया रूप देकर उन्हें जगमग कर दिया जाएगा। इन दोनों अंडरपास को तैयार करने के दिशा-निर्देश निगमायुक्त जारी कर दिए हैं।

निगमायुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि फरीदाबाद के मेवला महाराजपुर और ओल्ड फरीदाबाद अंडरपास की सुंदरता बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जाएगा, इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। जल्द ही इन दोनों अंडरपास पर अर्बन ग्रीनिंग का कार्य शुरू कराया जाएगा और आने वाले समय में ये अंडरपास शहर के सबसे सुंदर अंडरपास दिखाई देगे।

ये होगा खास अंडरपास में खास:-
अंडरपास में मुख्य रूप से अर्बन ग्रीनरी, वर्टिकल गार्डन, लाइट 3D डिजाइन जैसे कार्य कराए जाएंगे। निगम कमिश्नर ए. मोना श्रीनिवास ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अंडरपास से आने जाने वाले शहरवासियों को प्रकृति की सुंदरता का अहसास हो सके और पर्यावरण और प्रकृति के रखरखाव के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने कहा कि जल्द ही फरीदाबाद निगम इन दोनों अंडरपास की सुंदरता को बढ़ाने के लिए कार्य की शुरुआत करेगा।


Related posts

अग्रवाल समिति करेगी जोड़ों के दर्द पर एक जागरूकता सेमिनार एवं कैंप का आयोजन

Metro Plus

Poonam Pandey ने फिर पार की बेशर्मी की हदें-तस्वीरें

Metro Plus

निगम पार्षद देखते रहे गए, निगमायुक्त मो०शाईन ने अपने अंदाज में करवा लिया निगम का बजट पास

Metro Plus