Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

लोहरी का त्यौहार पंजाबियों का प्रमुख त्यौहार है: आरके चिलाना

टाइम इक्विपमेंट में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी का त्यौहार
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 15 जनवरी:
लोहरी का त्यौहार पंजाबियों का प्रमुख त्यौहार है। लोहरी पर्व प्रत्येक वर्ष बड़ी धूम-धाम मनाया जाता है। हर साल लोहरी त्यौहार मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व मनाया जाता है। लोहड़ी पर्व की बहुत सी प्राचीन ऐतिहासिक कथाएं है। भारत कृषकों का देश है, पंजाब जैसे राज्यों में लोहरी के समय ही फसल कटाई होती है और नई फसल बोई जाती है। पंजाब और आस-पास के किसान इस पर्व को नव वर्ष के रूप में भी मानते है। यह कहना था टाइम इक्विपमेंट के डॉयरेक्टर आरके चिलाना को जोकि अपने डॉयरेक्टर्स सतीश परनामी, आरके चिलाना, विशाल परनामी और सचिन चिलाना के साथ कंपनी में लोहड़ी का त्यौहार तना रहे थे। लोहड़ी का त्यौहार टाइम इक्विपमेंट प्राइवेट लिमिटेड टाटा हिटाची के हेड ऑफिस एनआईटी फरीदाबाद में पूरे जोश और उल्लास के साथ मनाया गया।

लोहड़ी के इस शुभ अवसर पर टाटा हिटाची के जोनल हेड अमरदीप चौहान और ब्रांच मैनेजर निशांत चौधरी के साथ-साथ धु्रव खोसला, बलराम घिमिरे, भारत, राकेश भाटी, सनी ग्रोवर, अरविंद त्यागी, रविंद्र सिंह, पुनीत रेहलान, श्रीकांत, शुभम अरोड़ा आदि के साथ उन्होंने कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। सभी ने प्रेम और सामंजस्य की भावना को बनाए रखने और जीवन को हमेशा आनंदमय बनाने की कामना की।

इस मौके पर सोनी यादव, सरिता सहानी, आकांक्षा, राजविंदर कौर, शिवांगी, नरेंद्र ठाकुर, करूणा सागर, सुमन, राहुल वर्मा, अंजलि, वर्षा सौरौत, अमरेश, विकास गौतम, करूणा सागर, नरेंद्र, रेनू, पूर्णिमा, सोहनलाल कालरा और अन्य ने भाग लिया।

कार्यक्रम में भंगड़ा और संगीत का आनंद लिया गया जिसके बाद मूंगफली, रेवड़ी और मिठाइयों का वितरण हुआ। कंपनी के कर्मचारियों के लिए यह एक बहुत ही खुशीभरा और यादगार दिन था।


Related posts

पत्रकार हरिन्द्र भाटिया की रस्म पगड़ी वीरवार 6 अक्तूबर को

Metro Plus

नशा तस्करों पर पुलिस की पैनी नजर,जल्द की जाएगी बड़ी कार्यवाही: हेमेन्द्र मीणा

Metro Plus

रोटरी क्लब संस्कार ने धूमधाम से मनाई अपनी Thanks Giving

Metro Plus