Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

राजेश नागर ने शुरू करवाया 44 गलियों का निर्माण कार्य!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 21 जनवरी:
मंत्री राजेश नागर ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र के सूर्या कॉलोनी इलाके में एक साथ 44 गलियों को बनाने के काम की शुरूआत करवाई। इस अवसर पर उन्होंने बुजुर्गों के हाथों से नारियल फुडवाया।

इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि विकास के कार्यों की गति जनता देख रही है और यह सब जनता के ही प्यार का परिणाम है। जनता ने तीसरी बार भाजपा सरकार बनाकर अपने इरादे जता दिए थे। आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जोरदार विकास कार्य चल रहे हैं। हमारे विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रूपए के विकास कार्य चल रहे हैं। नायब सैनी ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके नेतृत्व में सभी 90 विधानसभा क्षेत्र में समान विकास कार्य हो रहे हैं जिससे जनता बहुत प्रसन्न है।

इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने बताया कि लोगों की मांग पर सेहतपुर क्षेत्र की सूर्य कॉलोनी व आसपास की गलियों को बनाने की फाइल उन्होंने बनवा दी थी और आज उनके निर्माण का कार्य शुरू कराया गया है। एक साथ इन 44 गलियों को बनाने के काम पर करीब दो करोड रूपए से अधिक की लागत आएगी। नागर ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करें जिससे लोगों को विकास का लाभ सही समय पर मिल सके। उन्होंने जनता से कहा कि किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो वह उनसे सीधे संपर्क करें। मंत्री राजेश नागर ने ठेकेदार को स्पष्ट रूप से कहा कि सभी काम समय पर और अच्छी गुणवत्ता से बनाएं जिससे कि लोगों को लंबे समय तक इनका लाभ मिल सके।

इस अवसर पर प्रहलाद शर्मा, शीशराम अवाना, सुमन चंदेल, वासुदेव भारद्वाज, भूपेंद्र शर्मा, भारती भाकुनी, मुकेश झा, बबल बैसला, ओम दत्त शर्मा, अजब चंदीला, सुखपाल नागर, प्रदीप त्रिपाठी, जीतू रेक्सवाल,अमरजीत चंदेल, रामसागर शुक्ला, शंकर ठाकुर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Related posts

Haryana Chief Minister Mr. Manohar Lal in a meeting with High Commissioner of Canada H.E. Mr. Nadir Patel

Metro Plus

बेईमान पार्टी कांगेस के साथ ना जाकर मोदी और भाजपा के साथ जुडऩे का बनाया मन: धर्मवीर भडाना

Metro Plus

ईनर व्हील ने भनकपुर गांव को किया एडोप्ट, 27 को किया जाएगा मेगा ट्री प्लॉनेटेशन

Metro Plus