Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

के.एल.महता महिला महाविद्यालय के सभागार में प्रेरणा दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 29 जनवरी:
महर्षि शिक्षण दयानन्द संस्थान एवं आर्य समाज नेहरू ग्राउंड के तत्वाधान में संस्था प्रधान महान विभूति महात्मा कन्हैया लाल महता तथा डॉ० विमल महता की पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में के.एल.महता दयानंद महिला महाविद्यालय के सभागार में मनाई गई। कार्यक्रम का आरंभ गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति से किया गया। तत्पश्चात विभिन्न के.एल. महता दयानंद विद्यालयों से आई शिक्षिकाओं ने अपने भजनों के माध्यम से स्वामी दयानंद एवं महता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

मुख्य अतिथि के रूप में बड़खल विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनेश अदलखा पधारे। संस्थान के अध्यक्ष डॉ० आनंद महता ने पुष्प गुच्छ से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

इस मौके पर बड़खल विधानसभा के विधायक धनेश अदलखा ने महात्मा कन्हैयालाल महता को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके जीवन तथा उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने महता जी का जीवन एवं सामाजिक कार्यो को हम सभी के लिए अनुसरणीय बताया। आर्य समाज के गणमान्य विद्वानों एवं फरीदाबाद के गणमान्य महानुभावों ने महता जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। इंद्रप्रस्थ गुरूकुल के आचार्य ऋषिपाल ने महात्मा कन्हैयालाल महता और डॉ० विमल महता को अपने प्रवचनों के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित किए। आर्य जगत के प्रसिद्ध भजनों प्रदेश पंडित दिनेश पथिक द्वारा महात्मा कन्हैयालाल मेहता जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रभक्ति के गीतों ने समां बांध दिया तथा सभागार को देश भक्ति के गीतों से सराबोर कर दिया।


Related posts

लायंस क्लब के लीडर्स के प्रतिनिधिमंडल ने किया नगर-निगम फरीदाबाद की नवनियुक्त महापौर सुमन बाला का स्वागत

Metro Plus

डॉ० गरिमा मित्तल ने करोना मरीजों के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर

Metro Plus

फरीदाबाद की बेटी हनिता भामरी बनी अलॉफ्त स्टार एशिया पैसिफिक सिंगर

Metro Plus