Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

500 रूपये में गैस सिलैंडर कैसे करें प्राप्त? देखे!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 29 जनवरी:
डीसी विक्रम सिंह ने खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि हर घर हर गृहणी अंत्योदय परिवारों की महिलाओं के लिए एक बहुत महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के बारे में लोगों को जागरूक करें ताकि एक भी पात्र महिला एवं स्वास्थ्य सही समय-समय से हो सके शहीद इस योजना के लाभ से वंचित न रहे।

डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई हर घर-हर ग्रहणी योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के जीवन में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में महत्वपूर्ण योजना है। यह महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी लागू की गई है। इस योजना के तहत पात्र परिवार 500 रूपये में गैस सिलैंडर प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में जो भी बीपीएल व अंत्योदय परिवार है, जिनका इस योजना के अंतर्गत पंजीकरण करवाया जाना है। योजना का लाभ अधिक से अधिक पात्र परिवारों तक पहुंचाने के लिए वार्ड व गांव अनुसार जागरूकता कार्यक्रम अभियान चलाएं। बीपीएल तथा एएवाई को इस बारे में जागरूक करें कि वे अपने नजदीक लगते सीएससी सेंटर अटल सेवा केन्द्र में जाकर हर घर-हर गृहिणी योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। पात्र परिवार आनलाईन पंजीकरण के लिए https://epds.haryanafood.gov.in/account/lpg लिंक पर जाकर अपने परिवार पहचान पत्र संख्या के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रकार है योजना का लाभ लेने की पात्रता:-
आवेदक हरियाणा का निवासी होना चाहिए। आवेदक के पास परिवार पहचान पत्र होना चाहिए। परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रूपए से कम होनी चाहिए। बीपीएल और एएवाई राशन कार्ड इस योजना के लिए पात्र परिवार हैं।

आवेदन के लिए ये हैं जरूरी दस्तावेज:-
आवेदन के साथ परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, गैस सिलेंडर खाते की कॉपी जिस पर एलपीजी आईडी, एलपीजी उपभोक्ता नंबर लिखा हो, फैमिली आईडी से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक खाते की कॉपी जो फैमिली आईडी से जुड़ा है, साथ भरने होंगे।


Related posts

मानव रचना के स्टूडेंट लोकेश राजपूत ने मिस्टर यूनिवर्स-2016 प्रतियोगिता में टॉप-5 में बनाई जगह

Metro Plus

महिला कांग्रेस ने सीमा जैन के नेतृत्व में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फुंका

Metro Plus

Rotary : 12 फरवरी को तय होगा किसके सिर होगा डिस्ट्रिक गवर्नर यानि DGND का ताज, चुनावी सरगर्मी हुई तेज।

Metro Plus