Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

समाधान शिविर में जनसमूह की हर समस्याओं का हो रहा समाधान: SDM शिखा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 29 जनवरी:
फरीदाबाद में नागरिकों की शिकायतों और समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसके द्वारा आमजन की समस्याओं का निवारण हो रहा है। इस शिविर का उद्वेश्य नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना और उन्हें सरकारी सेवाओं से जोड़ना है। डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन में एसडीएम फरीदाबाद शिखा ने जन सुनवाई की और बताया कि शिकायतों के समाधान के लिए लग रहे समाधान शिविर में आमजन अपनी शिकायतों के समाधान के लिए संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कार्यालय एवं मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा भी निरंतर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान शिविरों की निगरानी की जा रही है।

समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिन्होंने नागरिकों की समस्याओं को सुना और तत्काल समाधान प्रदान करने का प्रयास किया। शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और सामाजिक कल्याण से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना की व नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम बताया।

इस शिविर का आयोजन हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार डीसी विक्रम सिंह के मार्गदर्शन से जरूरतमंद लोगों की सार्वजनिक व व्यक्तिगत शिकायतों का प्राथमिकता से निदान किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला मुख्यालय व उपमंडल स्तर पर प्रतिदिन यह शिविर कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लगाया जा रहा है। समाधान शिविर पर प्रमुख तौर पर प्रॉपर्टी आईडी, परिवार पहचान पत्र, जमीन का पंजीकरण, समाज कल्याण पेंशन, राशन कार्ड आदि शिकायतें शामिल है।


Related posts

भाजपा नेता देवेन्द्र चौधरी ने किया एनआईटी विधानसभा मेंं इंटरलाकिंग टाईल लगाने के कार्य का शुभारंभ

Metro Plus

चैम्बर की मीटिंग में छाया रहा PNG जनरेटर सैट एवं अडानी पीएनजी गैस सप्लाई का मुद्दा।

Metro Plus

10 दिन तक चलने वाला गणेशोत्सव इस बार 11 दिनों तक मनाया जाएगा

Metro Plus