Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

देश के लिए जाट समाज ने दी हैं कुर्बानियां: राजेश नागर

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मान से बच्चों को मिलता है प्रोत्साहन: विपुल गोयल
पंखों से नहीं हौसलों से होती है उड़ान: रघुवीर तेवतिया
Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 3 फरवरी:
प्रतिभावान बच्चों का सम्मान करने से बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ता है वहीं अन्य छात्र-छात्राओं को भी जीवन में मेहनत कर अच्छे अंक लाने की प्रेरणा मिलती है, क्योंकि बच्चे हमारे देश का भविष्य है जो आगे चलकर देश का नाम रोशन करेंगे। यह बात कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सैक्टर-16 स्थित किसान भवन में रहबर-ए-आजम दीन बंधु सर छोटूराम की जयंती के उपलक्ष्य में जाट समाज द्वारा आयोजित शिक्षा प्रोत्साहन समारोह में प्रतिभावन बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कही।

इस समारोह में प्रतिभावान बच्चों को जाट समाज द्वारा सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में 10वीं कक्षा बोर्ड में अपने स्कूलों में आए प्रथम स्थानों पर 2100/2100 रूपए, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। विपुल ने कहा कि बड़े ही गौरव की अनुभुति होती है जब ऐसी संस्थाएं हर समाज के व्यक्ति और बच्चों को प्रोत्साहित कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर देते हैं। उन्होंने कहा कि जब हमारे देश का बच्चा किसी विदेशी कंपनी या विदेश में ऊंचे पदों पर पहुंचता है तो उसका परिवार ही नहीं देश और समाज अपने आपकों गौरवांवित महसूस करता है।

इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि जाट समाज ने हमेशा देश के लिए कुर्बानियां दी है और आज भी इतने बच्चों को प्रोत्साहित कर पुण्य का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधान जेपीएस सांगवान, महासचिव एच.एस. मलिक एवं उनकी टीम हमेशा समाज उत्थान और लोगों के उत्थान के लिए कार्य करती रही है। यह इस बात का जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा सीट में हरियाणा के तीन मंत्री कमर कसकर विकास कार्यों में जुटे हैं और वह दिन दूर नहीं जब जिले की खोई हुई प्रतिष्ठा वापिस लौटेगी।

इस अवसर पर पृथला के विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पंखों से नहीं हौसलों से उड़ान होती है। जीवन में कभी भी सफलता की सीढियों पर चढ़ना है तो हौंसलों को बुलंद रखना चाहिए। महापुरूषों, गुरू और माता-पिता के बताए मार्गों पर चले इससे ही आत्मविश्वास दृढ़ होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जाट समाज के प्रधान कैप्टन जेपीएस सांगवान ने कहा कि जाट समाज हमेशा अन्य समाजों के साथ मिलकर सभी के उत्थान और प्रदेश के विकास की वकालत करता है तथा मजबूर और बेसहारा लोगों की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है। महासचिव एचएस मलिक ने दीन बंधू सर छोटूराम के जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा किसान और गरीबों की लड़ाई लड़ी ताकि गरीब और किसान देश की मुख्य धारा से जुड़कर विकास में अपनी भूमिका निभा सके। शिवराम तेवतिया ने भी सर छोटूराम पर संक्षिप्त में उनके जीवन का व्याख्यान किया। इस अवसर पर 200 से अधिक छात्र-छात्राओं को नकद राशि व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व फरीदाबाद मॉडल स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में टी.एस. दलाल, चौ० जितेंद्र, सूरजमल, रामरतन नरवत, ए.के. मलिक, हवा सिंह ढिल्लों सहित जाट समाज के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं सहित बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।


Related posts

वाईएमसीए विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को दिए प्रोफेशनल डेवलेपमेंट के टिप्स

Metro Plus

मोर्निंग हेल्थ क्लब ने पौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओ के तहत टॉऊन पार्क में किया ट्री गार्ड सहित पौधारोपण

Metro Plus

BJP+JJP गठबंधन सरकार की ये कैसी 0 टोलरेंस नीति? Legal Cell में वकीलों की नियुक्तियों में बंदरबाट!

Metro Plus