Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

रजिस्ट्रार सोसाइटी द्वारा करवाए गए चुनावों में डॉ० राजीव गुंबर बने IMA के प्रधान।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 7 फरवरी:
रजिस्ट्रार सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा करवाए गए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के चुनावों में डॉ० राजीव गुंबर को प्रधान चुना गया है। ये चुनाव रजिस्ट्रार सोसाइटी फरीदाबाद द्वारा नियुक्त किए गए एडमिनिस्ट्रेटर कमांडर सत्यवीर सिंह द्वारा कराए गए।

IMA के चुनावों में जहां डॉ० राजीव गुंबर को प्रधान चुना गया है वहीं डॉ० अनीता गर्ग को उप-प्रधान, डॉ० अनुज ढींगरा को सचिव, डॉ० अवनींद्र गुप्ता को सह-सचिव, डॉ० आशीष गुप्ता को खजांची और डॉ० ललित हसीजा, डॉ० राशि टुटेजा, डॉ० राजीव मित्तल, डॉ० अनुराग अग्रवाल व डॉ० हेमंत अत्री को एग्जीक्यूटिव मेंबर घोषित किया गया है।

बता दें कि डॉ० राकेश शर्मा द्वारा अपना नामांकन एग्जीक्यूटिव मेंबर के पद से वापिस लेने के बाद बाकी सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया है। IMA के सैंकड़ों सदस्यों ने एडमिनिस्ट्रेटर को निष्पक्ष और समय से सूझबुझ के साथ चुनाव कराने पर हार्दिक धन्यवाद किया और सभी निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर डॉ० राजीव गुंबर ने सभी सदस्यों का दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि अब सभी सदस्यों और कार्यकारिणी को साथ लेकर नई ऊंचाई पर ले जाएंगे और सोहादपूर्ण माहौल बनाएंगे।

डॉ० सुरेश अरोड़ा, डॉ० पुनीता हसीजा, डॉ० मोंगा, डॉ० नरेंद्र अग्रवाल, डॉ० घई, डॉ० बब्बर, डॉ० एम.सी गुप्ता, डॉ० अजय कपूर, डॉ० उप्पल, डॉ० लोहान, डॉ. ए.के. अग्रवाल, डॉ० राकेश कपूर, डॉ० राकेश गुप्ता, डॉ० संजय टुटेजा, डॉ० संदीप मल्होत्रा, डॉ० चक्रवर्ती, डॉ० रमन कक्कड़, डॉ० पी.एस. आहूजा, डॉ० पुनीत मित्तल, डॉ० अशोक चांदना, डॉ० अश्वनी गोयल, डॉ० सुनील पाराशर, डॉ० सुनील भूटानी, डॉ० नीता दबाई, डॉ० रेखा, डॉ० अनीता, डॉ० निष्ठा वगैरह ने पूरी टीम को बधाई दी और शुभकामनाएं दी। डॉ० सुरेश अरोड़ा ने बताया कि इस टीम का कार्यकाल एक साल तक रहेगा।



Related posts

विधायक की खासमखास निगम पार्षद सहित 11 लोगों पर मामला दर्ज

Metro Plus

कांग्रेसी विधायक हुड्डा का आदमी तस्करी की हेरोईन के साथ गिरफ्तार!

Metro Plus

अजरौंदा गांव के रकबे में शामिल सेक्टरवासियों को मिलेगी राहत!

Metro Plus