Metro Plus News
फरीदाबादराष्ट्रीयहरियाणा

दीनबंधू चौ० छोटूराम धाम निर्माण में नहीं आने दी जाएगी कमी: जाट समाज

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 17 फरवरी:
जाट सेवा संघ रोहतक का प्रतिनिधि मंडल सैक्टर-16 स्थित किसान भवन में जाट समाज फरीदाबाद के पदाधिकारियों से मिला। जिस पर जाट समाज के लोगों ने रोहतक से पधारे शिष्टमंडल का गर्मजोशी से जाट समाज फरीदाबाद के अध्यक्ष जेपीएस सांगवान ने अपनी टीम के साथ स्वागत किया।

जाट सेवा संघ के चेयरमैन रणधीर सिंह करोडा ने बताया कि जाट सेवा संघ विश्व सर्वधर्म जाट एकता केंद्र दीन बंधू चौ० छोटूराम धाम का निर्माण कर रहा है। क्योंकि सर छोटूराम ने 1910 में सभी वर्ग के लोगों को शिक्षा में भागेदारी के लिए प्रयत्न किए थे ताकि जाट समाज के साथ-साथ अन्य समाज भी अपना उत्थान कर सके। इसी के मद्देनजर छोटूराम धाम में कौशल विकास और ग्रामीण उद्यमिता संस्थान का निर्माण किया जा रहा है जिसमें बच्चों को विश्व स्तरीय खेल सुविधाएं, विशाल सभागार, विश्व स्तरीय पुस्तकालय तथा 3 हजार लडकें लडकियों के लिए आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाना मुख्य मकसद है। इसके लिए उन्होंने समाज के लोगों से आर्थिक मदद का आह्वान किया।

इस अवसर पर रोहतक के शिष्टमंडल में पधारे जाट समाज सेवा संघ के विंग कमांडर एमएस मलिक, पालेराम झज्जर, कमांडेंट सतबीर सिंह गुरूग्राम, दर्शन हूडा गुरूग्राम, जगबीर सिंह सहरावत झज्जर, भगवान सुहाग, धर्मवीर, वीरेंद्र सिंह, बलवान सिंह, एसआई वेद धनखड का फरीदाबाद जाट समाज ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।

इस अवसर पर जाट समाज फरीदाबाद के सचिव एच.एस. मलिक ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि सर छोटू राम धाम के लिए आर्थिक कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जाट समाज फरीदाबाद अपनी ओर से धाम में एक कमरा बनवाएगा। वहीं बीपी दलाल ने धाम में एक कमरा और 1 लाख 11 हजार रूपए देने का वायदा किया। उद्योगपति एसएस मान ने धाम के निर्माण हेतू अधिक से अधिक सहयोग का वायदा शिष्टमंडल को किया। इसके लिए फरीदाबाद के सभी सदस्य पुरजोर मेहनत कर अमलीजामा पहनाने का कार्य करेंगे। इससे पूर्व जाट सेवा संघ ने फरीदाबाद के जाट समाज के 3 दर्जन से अधिक उन पदाधिकारियों को स्मृति चिन्हें भेंट कर सम्मानि किया जिन्होंने छोटूराम धाम के लिए 21-21 हजार रूपए की धनराशि मुहैया करवाई। उन्होंने कहा कि सर छोटू राम ने हमेशा दीन दुखियों, लाचार और बेसहारों की मदद के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया और अब हमारा कर्तव्य बन जाता है कि उनकी विचारधारा को आगे बढ़ाकर देश और समाज उत्थान के लिए कार्य करें।

इस अवसर पर टी.एस.दलाल, एस.एस. मान, एच.एस. ढिल्लो, रमेश चौधरी, सूरजमल, महेंद्र पहल, शिवराम तेवतिया, बलजीत सिंह, कमल चौधरी, जितेंद्र चौधरी, दरयाब सिंह श्योराण, सतवीर डागर, वजीर सिंह डागर, सुरेंद्र टूडी, रामरतन नर्वत, श्रीमति मलिक, रतन सिंह सिवाच, प्रेम सिंह, अजय नरवत, बीपी दलाल सहित अनेक लोग मौजूद थे।


Related posts

प्रोवाशी संस्था जरूरतमंदों परिवारों को राशन देकर कर रही है मदद।

Metro Plus

FMS के छात्र-छात्राओं ने 12वीं कक्षा में किया शानदार प्रदर्शन।

Metro Plus

Manav Rachna में तीसरी सलाहकार बोर्ड मीटिंग में कानूनी दिग्गजों ने लिया हिस्सा

Metro Plus