Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

भाजपा के विकास कार्यों पर फिर मुहर लगाएगी जनता: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 18 फरवरी:
हरियाणा सरकार में मंत्री राजेश नागर ने अनेक भाजपा वार्ड पार्षद उम्मीदवारों के नामांकनों में भागीदारी कर उनका जोश बढ़ाया और उन्हें विजयश्री का आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर राजेश नागर ने कहा कि जनता भाजपा के विकास कार्यों पर तीसरी बार भी मुहर लगाएगी और फरीदाबाद समेत पूरे हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में समान गति से विकास कार्य चल रहे हैं। हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वास्तव में नायाब मुख्यमंत्री हैं, जो अपने कुशल नेतृत्व में पूरे हरियाणा को विकास की राह पर तेज गति से ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज विपक्ष के हौसले पस्त हैं और उनकी तरफ से बड़ी कम संख्या में नामांकन आए हैं। वहीं भाजपा के उम्मीदवार जनता से डोर टू डोर आशीर्वाद मांगने के लिए निकल पड़े हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह 2 मार्च को वोट जरूर दें क्योंकि वोट लोकतंत्र में मतदाता की ताकत है।

इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि फरीदाबाद समेत हरियाणा के चुनाव वाली सभी जगहों पर बड़ी संख्या में मतदान करेगा और नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर परिषद में भाजपा के प्रत्याशी बड़ी संख्या में जीत हासिल करेंगे और क्षेत्र के विकास में राज्य की सरकार को सहयोग करेंगे।



Related posts

भगत सिंह एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा: कृष्ण अत्री

Metro Plus

SDM शिखा ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की शिकायतें

Metro Plus

बनवारीलाल सावित्री बाई चैरिटेबल ट्रस्ट ने किए जरूरतमंद छात्रों को स्वेटर वितरित

Metro Plus