Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

फरीदाबाद की विकास यात्रा के भागीदार बनें: प्रवीण बतरा जोशी

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 21 फरवरी:
भाजपा की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बतरा जोशी को चुनावी सभाओं में भारी जनसमर्थन मिल रहा है। वार्ड-30 के भाजपा प्रत्याशी अनिल नागर के जन संपर्क कार्यक्रम पहुंचे केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने सभी 46 वार्डों के प्रत्याशियों व मेयर के लिए जनता से समर्थन मांगते हुए उन्हें विजयी बनाने की अपील की। वार्ड-1, 30 और 31 की सभाओं में पहुंचने पर लोगों ने गर्मजोशी के साथ मेयर प्रत्याशी प्रवीण बतरा जोशी का जोरदार स्वागत किया और चुनाव में जीत के लिए आशीर्वाद दिया।

केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस की स्थिति पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस को ढूंढने से भी प्रत्याशी नहीं मिले। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेयर का चुनाव सबसे ज्यादा मतों से जीतने का रिकार्ड लखनऊ का है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि लखनऊ के रिकार्ड को इस बार तोडऩा है। पूरे हिन्दुस्तान में सबसे ज्यादा मतों से महापौर बनाने का रिकार्ड फरीदाबाद के नाम करना है। वार्ड-30 में भाजपा प्रत्याशी अनिल नागर के समर्थन में आयोजित जनसभा में कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि निगम चुनाव में 2 मार्च को शत प्रतिशत मतदान करना है। उन्होंने भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बतरा जोशी की प्रशंसा करते हुए कहा कि श्रीमती जोशी के परिवार को जानता हूं। श्रीमती जोशी अपने परिवार के संस्कारों से ओत प्रोत, पढ़ी लिखी लोगों की सेवा करने वाली प्रत्याशी है। उपस्थित लोगों से अपील करते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि 1994 से आप लोग मेरे साथ हैं। आप लोगों ने ना मुझे छोड़ा है और ना मैने आप लोगों को छोड़ा है। इतने लंबे समय तक हम यहां हैं। इसका श्रेय फरीदाबाद की जनता को जाता है, जिसके कारण फरीदाबाद में कमल खिल रहा है। उन्होंने कहा कि मैने अपने 46 साल के राजनीतिक जीवन में कांग्रेस की ऐसी दुर्दशा नहीं देखी जैसी आज बनी हुई है। कांग्रेस के यह सब कुकर्मों का फल है कि कोई कांग्रेस की टिकट तक नहीं मांगने गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को आत्मचिंतन की जरूरत है।

वार्ड-30 जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजित सभा में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के अलावा निवर्तमान वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, डॉ० कौशल बाटला, वार्ड-29 से भाजपा के प्रत्याशी अजय बैंसला, मंडल अध्यक्ष राजेश चौधरी, दीपक बैंसला, अमित मिश्रा, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
समस्याओं का समाधान करना रहेगी मेरी प्राथमिकता: प्रवीण बतरा जोशी
प्रवीण बतरा जोशी ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि हर वार्ड में कमल खिलाकर और भाजपा का मेयर बनाकर फरीदाबाद की विकास यात्रा में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बिना भेदभाव किए हर वर्ग के कल्याण और विकास के लिए काम कर रहे हैं। लोगों से अपील करते हुए प्रवीण बतरा ने कहा कि फरीदाबाद के नॉन स्टॉप विकास के लिए ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने में मदद करें। भाजपा प्रत्याशी प्रवीण बतरा जोशी ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता एक सैनिक की तरह कार्य करते हैं। 34 वर्षों से फरीदाबाद में लोगों की सेवा कर रही हूं और आरडब्ल्यूए की अध्यक्ष भी रहीं हूं। लोगों की जो समस्याओं को नजदीक से जानती हूं।
उन्होंने उपस्थित लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि वार्ड की हरेक समस्या का वह प्राथमिकता के आधार पर समाधान कराने के लिए तत्पर रहेंगी। श्रीमती जोशी ने कहा कि वार्ड-30 से भाजपा प्रत्याशी अनिल नागर एवं वार्ड 29 भाजपा प्रत्याशी अजय बैसला को भारी मतों से जिताएं।
ईवीएम पर इतने बटन दबाएं कि विपक्ष नजर ना आए: सतीश फागना
एनआईटी विधानसभा से विधायक सतीश फागना ने एनआईटी विस के वार्ड-1 में मतदाताओं से आग्रह करते हुए कहा कि चुनाव में ईवीएम पर इतने बटन दबाएं कि विपक्ष कहीं नजर ही ना आए। उन्होंने कहा कि आप सबके आशीर्वाद से ही बेड़ा पार होगा। जैसा आशीर्वाद लोकसभा और विधानसभा चुनाव में दिया था, वैसा ही आशीर्वाद अब निकाय चुनाव में देकर भाजपा के विकास के रथ की गति तेज करें। भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बतरा जोशी ने वार्ड-1 के पार्षद प्रत्याशी मुकेश डागर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। भाजपा के विकासात्मक कार्यों को देखकर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तरह फरीदाबाद में भी कांग्रेस का सूपड़ा साफ होगा।
प्रवीण बत्रा जोशी ने वार्ड-31 की प्रत्याशी शैफाली के चुनाव कार्यालय का किया उद्वघाटन
भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बतरा जोशी ने वार्ड-31 से भाजपा प्रत्याशी शैफाली सिंगला के चुनावी कार्यालय का उद्वघाटन करते हुए मदाताओं से निगम चुनाव में भाजपा को समर्थन देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा ही विकास और सेवा को प्राथमिकता दी है। उन्होंने उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि यहां की समस्याओं का समाधान हम पूरी मेहनत और ईमानदारी से करेंगे।


Related posts

HighCourt के कहर का डर, MCF ने बैंक-OYO होटल सहित 8 यूनिट सील की।

Metro Plus

महारानी वैष्णोदेवी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर लगाया रक्तदान शिविर

Metro Plus

पूर्वांचल एकता परिषद ने नि:शुल्क सिलाई सीखने वाली 101 महिलाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए

Metro Plus