Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

ट्रिपल इंजन की सरकार शहर फरीदाबाद के विकास में और गति देने का काम करेगी: राजेश नागर

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 24 फरवरी:
भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी और भाजपा पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सराय ख्वाजा बाजार में रोड़ शो किया। उन्होंने जनता से नगर निगम चुनाव में कमल खिलाने की अपील की। इस अवसर पर उनके साथ मंत्री राजेश नागर भी मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में भाजपा की लहर है। स्थानीय निकाय चुनाव में एक तरफा जीत कमल के फूल की होगी। रोड़ शो में उमड़े जनसैलाब से गदगद सीएम सैनी ने कहा कि आज के ऐतिहासिक रोड़ शो में जनता/जनार्दन ने अपने प्यार और आशीर्वाद के रूप में फूल बरसाए हैं। रोड़ शो के दौरान हुए स्वागत और सम्मान के लिए मुख्यमंत्री ने सभी लोगों का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2 मार्च को प्रदेश की जनता/जनार्दन भाजपा की ट्रिपल इंजन सरकार बनाकर रिकॉर्ड मतों से खुशहाली और समृद्धि का कमल खिलाने जा रही है। उन्होंने कहा कि लोगों से मिल रहा प्यार और आशीर्वाद ने स्पष्ट कर दिया है कि भाजपा की एक तरफा जीत होगी और नॉन स्टॉप विकास के लिए हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त होते हुए कहा कि जो अपार भीड़ रोड़ शो में उमड़ रही है वो 2 मार्च को वोट के रूप में तब्दील होगी और भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण जोशी ट्रिपल इंजन की सरकार में सबसे ज्यादा वोटों से जीतकर मेयर बनेगी और सभी वार्डों में कमल खिलेगा।

इस अवसर पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की नायाब छवि के कारण फरीदाबाद नगर निगम पार्षद की सभी 46 और मेयर की सीट भारी मतों के अंदर से जीतने जा रहे हैं। इसके लिए हम जनता का पूर्व में ही आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार शहर फरीदाबाद के विकास में और गति देने का काम करेगी।

इस अवसर पर पूर्व विधायक टेकचंद शर्मा, जिला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी, पार्षद उम्मीदवारों वार्ड-24 से अजय प्रताप भड़ाना, वार्ड-25 से सीमा सुमंत, वार्ड-26 से लाल कुमार मिश्रा, वार्ड-27 से सरोज शीशराम, वार्ड-28 से अमित भारद्वाज, वार्ड-29 से अजय सिंह बैंसला, वार्ड-30 से अनिल नागर, वार्ड-34 से संजीव कुमार, वार्ड-38 से अनीता कुमारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

लोगों में मुख्यमंत्री नायब सैनी की झलक पाने की ललक दिखी। भारी संख्या में पहुंचे लोगों ने मोदी जिंदाबाद, नायब सैनी जिंदाबाद और भारत माता की जय के जयकारे लगाए। लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का जगह-जगह भव्य स्वागत किया और फूल बरसाए। रोड़ शो में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बड़े ही सरल अंदाज में हाथ जोड़कर, हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया और 2 मार्च को कमल के फूल के निशान पर वोट देने की अपील की।


Related posts

Rotary: DGND चुनावों के लिए कार्यवाही शुरू, डिस्ट्रिक गवर्नर ने बॉयोडाटा किए फ्लोट।

Metro Plus

नरेंद्र मोदी बनेंगे पुनः प्रधानमंत्री, 73% लोगों की राय! देखिये, मैट्रो प्लस का एग्जिट पोल।

Metro Plus

एफएमएस के छात्रों को ग्लोबल हैंडवाशिंग-डे पर हाथ धोने के महत्व बताया गया

Metro Plus