Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 4 मार्च: स्वच्छता सर्वेक्षण के नियमों को ध्यान में रखते हुए फरीदाबाद नगर निगम द्वारा ड्रेन और खुले नाले में सेफ्टी टैंकर के द्वारा गंदा पानी डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। बता दें कि नगर निगम ने ऐसे निजी सेफ्टी टैंकर वालो के खिलाफ पांच हजार रूपये जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है।
स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर एडिशनल कमिशनर गौरव अंतिल ने बैठक की। इस बैठक में जॉइंट कमिश्नर द्विजा एक्सपर्ट अनिल मेहता, एक्सपर्ट आश्रय और मुख्यालय बिशन सिंह तेवतिया भी मौजूद रहे। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए किए जा रहे कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
स्वच्छ भारत मिशन की आईईसी एक्सपर्ट कल्पना सिंह मंडल ने जानकारी दी है कि ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जाएगी जो शहर को गंदा करने और प्रकृति को नुकसान पहुंचाते हैं। स्वच्छता भारत मिशन की एक्सपर्ट कल्पना सिंह ने बताया कि निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के दिशा-निर्देशों पर स्वच्छता सर्वेक्षण को मद्देनजर रखते हुए इस तरीके की कार्यवाही शुरू की गई है और उनके आदेशों पर शहर को सुंदर बनाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।
बता दें कि शहर के मुख्य चौराहों पर पेंटिंग कर सुंदरता के साथ-साथ स्वच्छता के संदेश दिए जा रहे हैं। नगर निगम फरीदाबाद द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत शहरवासियों के लिए हेल्प लाइन नंबर 0129-2411664 भी जारी किया गया है। जिस पर आमजन अपनी स्वच्छता सर्वेक्षण से संबंधित सुझाव भी दे सकेंगे। उन्होंने जानकारी दी कि निजी सेफ्टी टैंकर बादशाहपुर में चलाए जा रहे एसटीपी में ये गंदा पानी ले जा सकेगें। इसके अलावा खुले में शौच करते हुए पाए जाने वाले लोगों के भी 200 रूपए के चालान किए जाएंगे। क्योंकि फरीदाबाद निगम एरिया में सभी सामुदायिक सार्वजनिक शौचालय सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं ।
वहीं एडिशनल कमिशनर गौरव अंतिल ने आमजन से अपील की कि सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी ना फैलाएं और अपने शहर को स्वच्छ रखने में सहयोग करें।