Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों के चलते शहर में अब नहीं दिखेगा कूड़ा!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 11 मार्च:
स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम कभी भी फरीदाबाद का दौरा कर सकती है। इसी के चलते नगर निगम फरीदाबाद को देशभर के स्वच्छता सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग मिले, उसी दिशा में नगर निगम फरीदाबाद ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। शहर को स्वच्छ बनाने के लिए फरीदाबाद की स्वच्छता से संबंधित जानकारियां भी सभी अधिकारियों ने उपलब्ध करा दी है।

स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर नगर निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास के मार्गदर्शन में निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल ने निगम सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और उनसे सफाई व्यवस्था और कूड़ा उठान को लेकर फीडबैक लिया। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि शहर से कूड़ा उठाने वाली एजेंसियों पर फोकस रखें ताकि लगातार हर रोज सेकेंडरी पॉइंट से कूड़ा उठता रहे। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए समस्त तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण करते रहें।

नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर गौरव अंतिल ने कहा कि शहर में जगह-जगह कराई गई पेंटिंग का लाभ मिलने लगा है, जिसके ऊपर स्वच्छता से संबंधित स्लोगन दिखाई दें रहें और जनमानस स्वच्छता के प्रति जागरूक हो रहा है। उन्होंने कहा की नगर निगम के सफाई कर्मचारियों के माध्यम से अलग-अलग जोन में सफाई के लिए अभियान लगातार चलाए जाएं। इसके अलावा शहर में अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए पब्लिक टॉयलेट्स की सफाई करवाना भी सुनिश्चित करने के साथ सड़क के किनारों पर दिखाई देने वाले सॉलिड वेस्ट को भी तुरंत प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। सर्वेक्षण में अच्छी रैंकिंग पाने के लिए सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है।

इस मौके पर जॉइंट कमिश्नर मुख्यालय गजेंद्र सिंह, एक्सईएन ओमदत्त, एक्सईएन पदम भूषण, जेई अंकित गोयल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।


Related posts

NSUI का 48वां स्थापना दिवस गरीब बच्चो के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Metro Plus

Avon कंपनी में अवैध प्लाटिंग के मामले में नपेंगे MCF अधिकारी, दुष्यंत चौटाला ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Metro Plus

BJP के नरेन्द्र गुप्ता किस बलबुते पर चुनाव जीतना चाहते हैं, सुनिए उन्हीं की जुबानी।

Metro Plus