Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

फरीदाबाद में धूमधाम से मनी होली, मंत्री विपुल गोयल ने नव-निर्वाचित पार्षदों संग मनाया जश्न!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 15 मार्च:
कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने सागर सिनेमा कार्यालय में स्थानीय लोगों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ होली महोत्सव मनाया और नव-निर्वाचित पार्षदों संग जीत की खुशी साझा की। इस अवसर पर उन्होंने नगर निगम चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाले मेयर प्रवीण बत्रा जोशी की सराहना की और शहर के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।

इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा इस बार की होली हमारे लिए विशेष महत्व रखती है। प्रवीण बत्रा जोशी ने मेयर चुनाव में न केवल जीत हासिल की, बल्कि 3 लाख 16 हजार मतों के अभूतपूर्व अंतर से नया कीर्तिमान भी स्थापित किया। यह उपलब्धि केवल फरीदाबाद ही नहीं, बल्कि पूरे हरियाणा के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा कि जब जीत ऐतिहासिक होती है, तो काम भी ऐतिहासिक होना चाहिए। हमारी यह जीत सिर्फ आंकड़ों की नहीं, बल्कि जनता की उम्मीदों की जीत है। जिस तरह आज हम इस प्रचंड जनादेश का जश्न मना रहे हैं, वैसे ही जल्द ही हम विकास कार्यों की उपलब्धियों का उत्सव मनाएंगे।

होली के अवसर पर कैबिनेट मंत्री गोयल ने आपसी भाईचारे और सामाजिक समरसता को भी महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा होली केवल रंगों का त्यौहार नहीं, बल्कि अपनेपन और सामूहिकता का प्रतीक है। जिस तरह हम इस पर्व को मिलकर मना रहे हैं, वैसे ही हमें फरीदाबाद के विकास के लिए भी एकजुट होकर काम करना होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनकी विकास नीति को और मजबूती देने के लिए हम सभी को अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ योगदान देना होगा।

फरीदाबाद को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प:-
इस अवसर पर मंत्री विपुल गोयल ने नव-निर्वाचित पार्षदों से अपील की कि वे जनता की उम्मीदों पर खरा उतरें और शहर को एक मॉडल शहर बनाने के लिए पूरे समर्पण से कार्य करें। उन्होंने कहा, हमें मिलकर ऐसे विकास कार्य करने हैं, जिन पर आने वाली पीढिय़ां गर्व करें। फरीदाबाद को न केवल हरियाणा का सबसे विकसित शहर बनाना है, बल्कि पूरे देश में इसे एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करना है।

इस होली उत्सव में सैकड़ों नागरिक, पार्षद एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे जिन्होंने फूलों और गुलाल से एक-दूसरे को बधाई दी और शहर के सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।


Related posts

विपुल गोयल के मंत्री बननेे पर चिलाना ने पंजाबी समुदाय की तरफ से मुख्यमंत्री का आभार जताया

Metro Plus

अपोलो हॉस्पिटल से आई डॉक्टरो की टीम द्वारा थैलासिमिया ग्रस्त बच्चों का चेक अप किया गया

Metro Plus

मानव रचना में 15 मई शुरू होने जा रहा अलग- अलग भाषाओं का समर कैंप

Metro Plus