Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

अधिवक्ता परिषद ने सुख एवं समृद्धि की कामना के लिए हिंदू नववर्ष के अवसर पर यज्ञ कर आहुति दी।

Metro Plus से Naveen गुप्ता की रिपोर्ट।
फरीदाबाद, 2 अप्रैल:
हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 के शुभारंभ के अवसर पर अधिवक्ता परिषद फरीदाबाद द्वारा जिला न्यायालय परिसर में एक यज्ञ का आयोजन किया गया।

अधिवक्ता परिषद के प्रधान वरिष्ठ अधिवक्ता पीके मित्तल एवं उपप्रधान योगेश दत्त शर्मा ने बताया कि सर्वत्र सुख एवं समृद्धि की कामना के लिए हिंदू नववर्ष के अवसर पर यज्ञ का आयोजन किया गया । यज्ञ में जिला एवं सत्र न्यायाधीश संदीप गर्ग एवं न्यायालय के अन्य न्यायाधीशगणों ने भी अपनी आहुति दी। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के प्रधान राजेश बैंसला एवं सेक्रेटरी टीका डागर भी अपनी समस्त कार्यकारिणी के साथ यज्ञ में शामिल हुए।

अधिवक्ता परिषद के प्रधान अधिवक्ता पीके मित्तल ने हिंदू नववर्ष के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अन्य सभी पद्धतियों से हिंदू वर्ष की पद्धति सर्वश्रेष्ठ है।

इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद के महामंत्री दीपक बख्शी, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध प्रताप सिंह, युवा प्रमुख दीपक दायमा, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार मित्तल, पूर्व प्रधान जेपी अधाना, प्रदीप परमार, ऋषिपाल शर्मा, संतोष वत्स, जोगेंद्र सिंगला, संतराम शर्मा, जितेंद्र सिंगला, अरुण सिसोदिया, सतवीर शर्मा, मीनाक्षी आंचल, रेनू सिंह, नेहा सिंह, रंजन शर्मा, संगीता भाटी, अंशु वर्मा एवं अनेकों अधिवक्तागण उपस्थित थे। अंत में पीके मित्तल ने सभी का आभार प्रकट किया।



Related posts

सुमित गौड़ ने इंदिरा गांधी का जन्मदिन मना उनको श्रद्धांजलि अर्पित की

Metro Plus

मुख्यमंत्री खट्टर अपनी रसोई और दवाई का खर्चा करते हैं खुद वहन

Metro Plus

Patriotic fervor marks Haryana day celebrations

Metro Plus