Metro Plus News
उद्योग जगतफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

श्रीराम अग्रवाल होंगे अब DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के नए प्रधान!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 9 अप्रैल:
DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की 2025-27 की नई कार्यकारिणी के लिए हुए चुनावों में सर्वसम्मति से श्रीराम अग्रवाल को प्रधान चुना गया है जबकि अभय बजाज को महासचिव, राजेश गुप्ता को कोषाध्यक्ष और विशाल मल्होत्रा को उप-प्रधान चुना गया है।

एसोसिएशन के पूर्व प्रधान जेपी मल्होत्रा द्वारा आमंत्रित वार्षिक आमसभा AGM में श्री मल्होत्रा द्वारा एसोसिएशन के संरक्षक एमपी रूंगटा तथा टीसी धवन की उपस्थिति में श्रीराम अग्रवाल का नाम रखा गया जिस पर सहमति रखते हुए उपरोक्त कार्यकारणी का गठन किया गया।

इस मौके पर एसोसिएशन के निवर्तमान प्रधान जेपी मल्होत्रा ने अपने कार्यकाल में सदस्यों द्वारा प्रदान किए गए सहयोग एवं योगदान हेतु आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी संगठन को अपनी सेवाएं जारी रखने हेतु आश्वस्त किया।

श्री मल्होत्रा ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नई कार्यकारणी एसोसिएशन को नई गति एवं दिशा देने हेतु कार्य करेगी और सदस्यों को लाभान्वित करने के लिए प्रयासरत होगी।

इस मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक एमपी रूंगटा ने नई टीम को बधाई देते हुए श्रीराम अग्रवाल के नेतृत्व में संगठन को नई पहचान मिलने की कामना व्यक्त करते कहा कि श्री अग्रवाल एवं उनकी टीम नए कार्यों हेतु कीर्तिमान स्थापित करेगी और एसोसिएशन के सदस्यों की समस्याओं को निपटाने में सफलता प्राप्त करेगी।

श्री रूंगटा ने कहा कि निवर्तमान प्रधान श्री मल्होत्रा द्वारा पूर्व में संगठन की जो पहचान गठित की है उसे श्री अग्रवाल की टीम नई ऊर्जा के नया मुकाम हासिल करेगी।

इस मौके पर एसोसिएशन के संरक्षक टीसी धवन ने नई टीम को बधाई देते हुए भविष्य में सदस्यों की मांग के अनुरूप कार्य करने हेतु तत्पर रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि श्री मल्होत्रा के कार्यकाल में एसोसिएशन द्वारा सदस्यों की सहायता हेतु जो कार्य किए गए, वह सराहनीय है जिसके लिए श्री मल्होत्रा एवं उनकी टीम सराहना के पात्र है।

संरक्षक टीसी धवन कि श्री मल्होत्रा के कार्यकाल में डीएलएफ फेस-1 और फेस-2 की कनेक्टिविटी के बनाई गई पुलिया, क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी मांग, आरएमसी सड़कें एवं पार्कों की स्थिति में सुधार हेतु जो कार्य किए गए, वह श्री मल्होत्रा के नेतृत्व में टीम की इच्छाशक्ति को दर्शाती है जिसका नई टीम को अनुसरण करना चाहिए ताकि अधिकाधिक सदस्यों को लाभ मिले सके।

इस अवसर पर एसोसिएशन के नवनियुक्त प्रधान श्रीराम अग्रवाल ने उपस्थित आगंतुकों को आश्वस्त करते कहा कि उनकी टीम सदस्यों की सहायता हेतु तत्पर रहेगी और उनके समक्ष रखी समस्याओं को निपटाने के प्रयास किए जाएंगे।

श्री अग्रवाल ने एसोसिएशन के संरक्षक, पूर्व प्रधानों एवं सदस्यों से सहयोग की कामना करते एसोसिएशन की नई पहचान बनाने हेतु आश्वस्त किया।

ज्ञातव्य है कि एसोसिएशन के निवर्तमान प्रधान जेपी मल्होत्रा ने अपने 15 वर्ष के कार्यकाल में सदस्यों की मांग के अनुरूप डीएलएफ औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 एवं फेस-2 हेतु विभिन्न कार्य किए जिसमें फेस-1 एवं 2 फेस को जोडने वाली पुलिया, आरएमसी सड़कों का निर्माण, पार्कों में इंटरलॉकिंग टाइल्स के साथ साथ न्यू डीएलएफ क्षेत्र को नियमित करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर कामयाबी हासिल करते हुए सदस्यों को लाभान्वित किया।

कार्यक्रम में सर्वश्री अजय काक, महेश गोयल, ललित भूमला, अर्जित सिंह चावला, यूके मिश्रा, टीएन सेठी, बलदेव आहूजा, गौरव आहूजा, विशाल मल्होत्रा, गौतम मल्होत्रा, रजत के चुग, दीपक कोहली, सौरभ कोचर, अनिल मित्तल, वीपी सिंह, विकास बंसल, कुलदीप सिंह, शंकर यादव, अनमोल जिंदल, डीपी शर्मा, बीपी सिंह,की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इस वार्षिक आमसभा सभा में पूर्व में किए गए खातों के विवरण एवं रिपोर्ट पर सभी ने सहमति प्रदान की।


Related posts

जरुरतमंदो के बीच अपना प्यार बांटकर करें नववर्ष की शुरूआत: रविंद्र डुडेजा

Metro Plus

मानव रचना में क्रिकेटर कपिल देव ने बताया कि कैसे जुनून करियर में बदलता है।

Metro Plus

अनियमित जगहों पर रजिस्ट्री होने का गलत व भ्रामक प्रचार करने वालों पर होगी कार्यवाही: तहसीलदार गुरूदेव

Metro Plus