Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

राजेश नागर ने अधिकारियों को अनाज के समय पर उठान और किसानों की पेमेंट को सुचारू रखने के दिए निर्देश

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 23 अप्रैल:
हरियाणा सरकार के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने चंडीगढ़ में विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर अनाज मंडियों से समय पर अनाज के उठान और किसानों को पेमेंट ट्रांसफर आदि की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि हरियाणा में एक अप्रैल से मंडियों में अनाज की खरीद शुरू हो चुकी है। जिसके अंतर्गत प्रदेश की मंडियों में 55.89 लाख मीट्रिक टन गेंहू की खरीद हो चुकी है, जिसमें से करीब 26.36 लाख मीट्रिक टन गेंहू का उठान भी हो गया है। यह अनाज प्रदेश के करीब तीन लाख 43 हजार 630 किसानों से खरीदा गया है और उनके खातों में 5556.81 करोड़ रूपये की राशि ट्रांसफर भी की जा चुकी है। नागर ने बताया कि व्यवस्थाओं में सुधार हुआ है। यही कारण है कि पिछले वर्ष 22 अप्रैल तक कुल 44.53 लाख मीट्रिक टन गेंहू की खरीद हुई थी जबकि इस वर्ष यह करीब 11 लाख मीट्रिक टन ज्यादा है।

इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने बताया कि प्रदेश में खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, हेफेड, हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन और भारतीय खाद्य निगम मिलकर गेंहू की खरीद कर रहा है। जिनके बीच बेहतर तालमेल बनाया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में सरसों की खरीद हेफेड और हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन कर रहा है जिसके अंतर्गत 22 अप्रैल तक 6.23 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की जा चुकी है और इसमें से करीब 4.47 लाख मीट्रिक टन सरसों का उठान भी कर लिया गया है। मंत्री राजेश नागर ने बताया कि 2459.04 करोड़ रूपये भी सरसों किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने बताया कि आज की बैठक में अधिकारियों को किसानों के अनाज की खरीद और समय पर उसके उठान एवं पेमेंट को व्यवस्थित बनाए रखने के लिए निर्देश दिए गए हैं। अभी तक की व्यवस्था ठीक चल रही है और हम पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। प्रदेश की नायब सैनी सरकार किसानों की हितैषी सरकार है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर 140 करोड़ लोगों के विश्वास में अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रही है।


Related posts

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल को सीबीएसई ने दी एफिलिऐशन

Metro Plus

विपुल गोयल ने गृहहीन बच्चों को बांटे उपहार

Metro Plus

20 साल बाद होने वाली गल्र्स तीरंदाजी प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल

Metro Plus