Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 28 अप्रैल: बिहार से पांच बार के लोकसभा सांसद रहे वरिष्ठ भाजपा नेता राम कृपाल यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रस्तुत मन की बात कार्यक्रम आज देश के युवाओं के लिए चेतना और जागरूकता का सशक्त माध्यम बन चुका है। श्री यादव ने कहा कि मोदी इस कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता से संवाद स्थापित करते हैं और छोटी-छोटी मगर महत्वपूर्ण बातों को बड़े ही प्रभावी ढंग से सामने लाते हैं। लोकसभा सांसद रहे वरिष्ठ भाजपा नेता राम कृपाल यादव फरीदाबाद के अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान भाजपा जिला कार्यालय अटल कमल में आयोजित मन की बात के 121वें एपिसोड के सामूहिक श्रवण कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, जिला महामंत्री सुरेंद्र जांगड़ा, पूर्व जिला महामंत्री मूलचंद मित्तल, पार्षद कुलदीप साहनी, पुनीता झा, सतेन्द्र पांडे, नीरज मित्तल, संदीप बंसल, अनिल मलिक, संजय अरोड़ा, सुनील आनंद सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद जिले के सभी बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। जिससे यह सिद्ध होता है कि यह कार्यक्रम जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़ चुका है। उन्होंने कहा हर माह की तरह इस बार भी मन की बात कार्यक्रम अत्यंत प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के विचारों से लोगों में राष्ट्र सेवा का जज्बा और नव ऊर्जा का संचार होता है।
इस मौके पर पंकज पूजन रामपाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस बार के मन की बात में पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरी संवेदना व्यक्त की और स्पष्ट किया कि दोषियों को कठोरतम दंड दिया जाएगा। साथ ही प्रधानमंत्री ने विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत करने की अपील की। जो पर्यावरण संरक्षण और मातृत्व के सम्मान से जुड़ा एक भावनात्मक और सामाजिक अभियान है। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने भारत के प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ० के. कस्तूरीरंगन को श्रद्धांजलि दी और शिक्षा एवं अंतरिक्ष क्षेत्र में उनके योगदान को याद किया। साथ ही सचेत ऐप जैसी जनहितकारी पहलों की भी जानकारी दी गई।
भाजपा नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि मन की बात एक ऐसा माध्यम बन चुका है जो देशवासियों को समाज की प्रेरणादायक घटनाओं और व्यक्तियों से जोड़ता है। यह कार्यक्रम सकारात्मक संवाद और जन-जागरण का उदाहरण बन चुका है।