भारत को विश्व गुरु के रूप में देखना चाहते है तो इसमें सभी की भागीदारी अनिवार्य है: डॉ० हर्षवर्धन
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद, 18 अक्तूबर: हमें शिक्षा के सही मायने को समझना चाहिए। आज विदेशों में हमारे यहां के अभियंता, डॉक्टर व वैज्ञानिक नाम कर रहे हैं। लेकिन भारत में आज भी शिक्षा के माध्यम से बहुत कुछ करने की जरूरत है। यह कहना था केंद्रीय साईंस एवं टेक्नोलोजी मंत्री डॉ० हर्षवर्धन का। डॉ० वर्धन यहां नहर पार गे्रटर फरीदाबाद स्थित शिरडी साईं बाबा मंदिर सोसाइटी की ओर से आयोजित साईंधाम ज्ञान पुरस्कार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित कर रहे थे।
डॉ० वर्धन ने कहा कि जीवन में लक्ष्य निर्धारित करें। अगर सपने में सच्चाई और गहराई है तो वह जरूर पूरा होगा। डिग्री से करुणा नहीं मिलेगी, दूसरे के दु:ख दूर करने से प्रसन्नता मिलती है। उन्होंने कहा कि लोगों को शिक्षा की ओर काम करना चाहिए। आज भी कई ऐसे लोग हैं, जिन्हें शिक्षा नहीं मिल पा रही है। शिक्षा के माध्यम से देश में बहुत कुछ करने की जरूरत है। प्रोफेशनल रूप में काफी निराशा देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि पैसे के लिए लोगों ने अपनों को भी पीछे छोड़ दिया है। वे अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभाते हैं। उनका कहना है कि आज पढ़े-लिखे लोग भी अपने जिम्मेदारियों को नहीं निभाते हैं। डॉ. वर्धन ने कहा कि साईधाम द्वारा समाज कल्याण व शिक्षा क्षेत्र में किये जा रहे कार्य अद्वितीय हैं। डॉ. वर्धन ने कहा कि मानव जीवन भाग्य है तो मानव सेवा सौभाग्य और इस सौभाग्य को हम सभी को प्राप्त करना चाहिये। डॉ. वर्धन ने इस अवसर पर समस्त देशवासियों का आह्वान करते हुऐ कहा कि यदि हम भारत को विश्व गुरु के रूप में देखना चाहते है तो इसमें हम सभी की भागीदारी अनिवार्य है।
साईधाम के संस्थापक एवं प्रमुख समाजसेवी मोतीलाल गुप्ता ने मुख्य अतिथि व शिक्षाविदें का अभिनंदन करते हुए समस्त शिक्षण संस्थाओं व समाजसेवी संगठनों से अपेक्षा जाहिर की कि यदि हम चाहते हैं कि देश में एक भी बच्चा अशिक्षित न रहे तो स्कूलों में दो शिफ्ट अनिवार्य करें एक शुल्क देय व दूसरी नि:शुल्क जोकि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के लिए हो।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक एमएल बिदानी ने डॉ. हर्षवर्धन को महान व्यक्ति बताते हुए कहा कि आज अगर भारत पोलियोमुक्त देश है तो इसका श्रेय डॉ. हर्षवर्धन को जाता है।
समारोह का मंच संचालन करते हुए समाजसेवी आरडी शर्मा ने डॉ. हर्षवर्धन को ज्ञान-विज्ञान, सामाजिक, राजनैतिक गुणों का एक अद्वित्य स्वरूप बताया।
इस मौके पर स्कूल के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
शिरडी साईं बाबा मंदिर सोसाइटी की ओर से आयोजित साईंधाम ज्ञान पुरस्कार कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ० हर्षवर्धन ने ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सुरेश चंद्र, फरीदाबाद मॉडल स्कूल की प्रिंसीपल शशि मलिक, डीसी मॉडल स्कूल के डॉयरेक्टर पवन गुप्ता, मानव रचना के चांसलर डा० प्रशांत भल्ला, डिवाईन पब्लिक स्कूल के एसएस गोंसाईं,मॉडर्न डीपीएस के यूएस वर्मा, डीपीएस के अनिल कुमार, मॉडर्न विद्या निकेतन की कांता शर्मा, गोल्ड फील्ड की डा० शशि अद्लक्खा, डीसी मॉडल स्कूल की प्रिंसीपल ज्योति गुप्ता, ए.डी. सी०सै० स्कूल के डा० सुभाष श्योराण, डीएवी सैक्टर-14 के एसएस चौधरी, एडवांस्ड कॉलेज के विनय गुप्ता, डायनेस्टी स्कूल की बिमला वर्मा, गीता बाल निकेतन की रेणू सूद, आशा ज्योति विद्यापीठ के चेयरमैन सत्यवीर डागर, विधू ग्रोवर, प्रयास वेलफेयर सोसायटी के एमएल गुप्ता आदि शहर के कई नामी-गिरामी शिक्षाविदें को शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए साईधाम ज्ञान पुरुस्कार-2015 से सम्मानित किया।
इस दौरान साईंधाम के चेयरमैन मोतीलाल गुप्ता, संस्था के संरक्षक एमएल बिदानी, संदीप गुप्ता, श्रीमती कान्ता गुप्ता, डीएन कथूरिया, विजय राघवन, अरुण गोयनका, मनोज सिंगल, डीवी मित्तल, मनोहर पुनयानी, पवन गुप्ता, श्यामलाल गोयल, केऐ पिल्लै, श्रीमति बीनू शर्मा, एमएल मेहता, ओपी गर्ग, राजकिशोर, महावीर शास्त्री, मखेन्दर कुमार गुप्ता, विकास मल्होत्रा, भारत भूषण व आरडी शर्मा आदि कई पदाधिकारी मौजूद थे।ग्रेंड कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन सुरेश चंद्र को सम्मानित करते हुए केंद्रीय साईंस एवं टेक्नोलोजी मंत्री डॉ० हर्षवर्धन, साथ में हैं साईंधाम के चेयरमैन मोतीलाल गुप्ता। फरीदाबाद मॉडल स्कूल की प्रिंसीपल शशि मलिक को सम्मानित करते हुए केंद्रीय साईंस एवं टेक्नोलोजी मंत्री डॉ० हर्षवर्धन, साथ में हैं साईंधाम के चेयरमैन मोतीलाल गुप्ता। डीसी मॉडल स्कूल के डॉयरेक्टर पवन गुप्ता को सम्मानित करते हुए केंद्रीय साईंस एवं टेक्नोलोजी मंत्री डॉ० हर्षवर्धन, साथ में हैं साईंधाम के चेयरमैन मोतीलाल गुप्ता। डीसी मॉडल स्कूल के प्रिंसीपल ज्योति गुप्ता को सम्मानित करते हुए केंद्रीय साईंस एवं टेक्नोलोजी मंत्री डॉ० हर्षवर्धन, साथ में हैं साईंधाम के चेयरमैन मोतीलाल गुप्ता। ए.डी. सी०सै० स्कूल के डा० सुभाष श्योराण को सम्मानित करते हुए केंद्रीय साईंस एवं टेक्नोलोजी मंत्री डॉ० हर्षवर्धन, साथ में हैं साईंधाम के चेयरमैन मोतीलाल गुप्ता। एडवांस्ड कॉलेज के चेयरमैन विनय गुप्ता को सम्मानित करते हुए केंद्रीय साईंस एवं टेक्नोलोजी मंत्री डॉ० हर्षवर्धन, साथ में हैं साईंधाम के चेयरमैन मोतीलाल गुप्ता। डायनेस्टी स्कूल की बिमला वर्मा को सम्मानित करते हुए केंद्रीय साईंस एवं टेक्नोलोजी मंत्री डॉ० हर्षवर्धन, साथ में हैं साईंधाम के चेयरमैन मोतीलाल गुप्ता। आशा ज्योति विद्यापीठ के चेयरमैन सत्यवीर डागर को सम्मानित करते हुए केंद्रीय साईंस एवं टेक्नोलोजी मंत्री डॉ० हर्षवर्धन, साथ में हैं साईंधाम के चेयरमैन मोतीलाल गुप्ता। <a href=”http://www.metroplus.online/wp-content/uploads/2015/10/DSC_0149.jpg”> आशा ज्योति विद्यापीठ की प्रिंसीपल विधू ग्रोवर को सम्मानित करते हुए केंद्रीय साईंस एवं टेक्नोलोजी मंत्री डॉ० हर्षवर्धन, साथ में हैं साईंधाम के चेयरमैन मोतीलाल गुप्ता। मॉडर्न डीपीएस के यूएस वर्मा को सम्मानित करते हुए केंद्रीय साईंस एवं टेक्नोलोजी मंत्री डॉ० हर्षवर्धन, साथ में हैं साईंधाम के चेयरमैन मोतीलाल गुप्ता। डीएवी सैक्टर-14 के एसएस चौधरी को सम्मानित करते हुए केंद्रीय साईंस एवं टेक्नोलोजी मंत्री डॉ० हर्षवर्धन, साथ में हैं साईंधाम के चेयरमैन मोतीलाल गुप्ता।