Metro Plus News
Uncategorizedफरीदाबादराजनीतिराष्ट्रीयहरियाणा

अवैध RMC प्लांट सील होंगे सील, जन-शिकायतों के समाधान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं: राव नरबीर सिंह

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 12 मई:
Rainbow अस्पताल और उनके दोनों डॉक्टरों के खिलाफ राज्य स्तरीय कमेटी से जांच, अवैध RMC प्लांटों की सीलिंग, पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित, ड्रेनों की सफाई और डिसिल्टिंग का कार्य समय पर पूरा होने, शिकायतों से संबंधित फाइलों पर बार-बार आपत्तियां (ऑब्जेक्शन) ना लगने, अवैध कॉलोनियां विकसित नहीं होने जैसे कुछ जरूरी आदेश हरियाणा सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण और वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज यहां संबंधित अधिकारियों को ग्रीवेंस कमेटी की मासिक मीटिंग की अघ्यक्षता करते हुए दिए।

कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि अधिकारियों को आमजन के प्रति उत्तरदायी और संवेदनशील व्यवहार अपनाना चाहिए तथा उनकी समस्याओं का निस्तारण वे प्राथमिकता के आधार पर करें। बैठक में पहुंचने पर उपायुक्त विक्रम सिंह ने मंत्री राव नरबीर सिंह का स्वागत करते हुए उनका अभिनंदन किया। बैठक में कुल 16 परिवाद रखे गए, मौके पर नौ मामलों का निवारण किया गया। शेष 7 मामलों के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने और शीघ्र समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

वहीं उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने बैठक में बल्लभगढ़ के रेनबो अस्पताल और उनके डॉ. दीप भारद्वाज और डॉ. अदिति अग्रवाल के खिलाफ आई ईश्वर सिंह शिकायत के संबंध में राज्य स्तरीय कमेटी से जांच कराने के आदेश दिए। जबकि एजेंडा नंबर-12 के शिकायतकर्ता राकेश कुमार के खिलाफ ही कार्यवाही करने के आदेश पुलिस कमिश्रर को दिए।

अवैध आरएमसी (रेडी मिक्स कंक्रीट) प्लांटों को सील करने के आदेश:-
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने परिवाद बैठक से RMC (रेडीमिक्स कंक्रीट) प्लांटों की जांच कर इस सप्ताह अपनी रिपोर्ट उनके पास प्रस्तुत करें और सभी अवैध RMC प्लांट को तुरंत सील करें। मीटिंग में विभाग के RO संदीप सिंह ने बताया कि उनके फरीदाबाद रीजन में 12 RMC प्लांटों को परमिशन मिली हुई है।
यहां हम शासन-प्रशासन को बता दें कि मैट्रो प्लस की जानकारी के मुताबिक जिले में खासकर नहर पार ऐसे कई RMC (रेडीमिक्स कंक्रीट) प्लांट चल रहे है जिन पर पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड की कोई CTO नहीं है।
मजेदार बात तो यह है कि कईयों पर सीलिंग भी हुई पड़ी है और FIR तक दर्ज है, बावजूद इसके पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के संबंधित अधिकारियों की मिलीभगत से ये RMC प्लांट सील तोडक़र खुलेआम चल रहे हैं।

अवैध कॉलोनाईजरों के खिलाफ DTP की कार्यवाही:-
वहीं मीटिंग के एजेंडे में डीटीपी इंफोर्समेंट से संबंधित शिकायत का जवाब देते हुए राहुल सिंगला ने मंत्री महोदय को बताया कि उन्होंने 10 जनवरी को DTP इंफोर्समेंट का पदभार संभाला था। तब से लेकर अब तक वे विभिन्न शिकायतों पर कार्यवाही करते हुए अनाधिकृत रूप से बन रही 39 अवैध कॉलोनियों में तोडफ़ोड़ कर करीब 272 एकड़ एरिया को क्लियर कराकर उनके खिलाफ FIR भी दर्ज करा चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने NOC भी देनी बंद कर रखी है। भविष्य में उनका ये अभियान जारी रहेगा जिस पर राव नरबीर सिंह ने संतुष्टि जताई।

गांव दयालपुर से संबंधित मामले में सडक़ चौड़ीकरण से संबंधित एक शिकायत में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए निर्देश दिए कि यदि रास्ते में लोगों के घर आते हैं तो उन्हें न तोड़ा जाए और बीच का वैकल्पिक मार्ग निकालकर कार्य किया जाए। मंत्री ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे जनहित के कार्यों में पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें ताकि आमजन को राहत मिल सके और शिकायतों का समय पर समाधान सुनिश्चित हो।

पेयजल संकट किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं:-
राव नरबीर सिंह ने सेक्टर -23 में पीने के पानी की उपलब्धता को लेकर अधिकारियों को त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल संकट किसी भी सूरत बर्दाश्त नहीं। लोगों को पानी के टैंकर नहीं पेयजल का स्थाई समाधान सुनिश्चित करें। इसमें एमसीएफ व एफएमडीए को मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए।

नगर निगम में शामिल हुए 24 गावों के ट्यूबवेल ऑपरेटरों को सेलरी ना मिलने की शिकायत पर संबंधित मामले में उन्होंने जांच शुरू कर जल्द से जल्द कार्रवाई के आदेश दिए, वहीं इस मामले में जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने बताया कि उक्त मामले में ट्यूबवेल ऑपरेटरों की जो लिस्ट थी, उसमें कुछ नाम गलत डाले हुए थे जिसके चलते ये मामला पेंडिंग चल रहा है।

वहीं सेक्टर-25 में सर्विस रोड निर्माण संबंधी एक मामले में अधिकारियों को आगामी 30 मई तक कार्य पूरा करने के आदेश दिए। इसी तरह सेक्टर 75-76 से जुड़े एक मामले में हाईटेंशन पोल सडक़ के बीच में खड़े होने की एक शिकायत पर सर्वे रिपोर्ट के साथ जल्द से जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी बीच लोगों के सुगम आवागमन के लिए सर्विस रोड की मरम्मत के आदेश दिए।

उन्होंने शहर में मानसून से पहले जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सभी ड्रेनों की सफाई और डिसिल्टिंग का कार्य समय पर पूरा करने के आदेश दिए। वहीं फाइनेंशियल फ्रॉड के एक मामले में मंत्री ने दोनों पक्षों को डीसी और ग्रीवेंस कमेटी के समक्ष पेश होकर जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए।

जन-शिकायतों के समाधान में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बरतने के आदेश:-
राव नरबीर सिंह ने जिला लोक संपर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जन-शिकायतों के समाधान में पारदर्शिता और संवेदनशीलता बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर संबंधित अधिकारी त्वरित कार्रवाई करें और समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएं।
बैठक में उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शिकायतों से संबंधित फाइलों पर बार-बार आपत्तियां (ऑब्जेक्शन) लगाने की बजाय एक बार में ही परिवादी को स्पष्ट रूप से नियमों की जानकारी दे दी जाए ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। उन्होंने जोर देकर कहा कि अधिकारियों को जन-प्रतिनिधियों की तरह आमजन की बात को गंभीरता से सुनना चाहिए और समयबद्व ढंग से समस्याओं का निपटारा करना चाहिए।

राव नरबीर सिंह ने कहा कि शिकायतकर्ता को उसकी शिकायत की स्थिति (स्टे्टस) की जानकारी नियमित रूप से दी जाए और उसे इस बात की संतुष्टि होनी चाहिए कि उसकी बात सुनी और समझी गई है। शिकायतों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्य व्यवहार में पारदर्शिता लाएं और सभी विभागीय कार्यों में जवाबदेही सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक धनेश अदलक्खा, विधायक सतीश फागना, रघुबीर सिंह तेवतिया, मेयर प्रवीण जोशी, फरीदाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज पूजन रामपाल, बल्लभगढ़ भाजपा जिला अध्यक्ष सोहन पाल सिंह, पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता, डीसी विक्रम सिंह, नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा, एडीसी साहिल गुप्ता, सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, निगम एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा, जिला परिषद चेयरमैन विजय लोहिया सहित जिला के सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।


Related posts

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने आईएमटी में किया पौधारोपण

Metro Plus

DLF इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने क्षेत्र के विकास एवं इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार के लिए जारी फंडिंग के लिए आभार व्यक्त किया

Metro Plus

गरीबों को समय पर मिलेगा राशन, मिलीभगत से मिले लाइसेंस होंगे रद्द: राजेश नागर

Metro Plus