Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

स्वास्थ्य और शिक्षा को समर्पित रहेगा 2016 का साल: विपुल गोयल

एक साल का लेखा जोखा पेश किया विधायक विपुल गोयल ने
नवीन गुप्ता
फरीदाबाद 18 अक्टूबर।
फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल का कहना है कि आने वाले 2016 के साल में उनकी प्राथमिकता स्वास्थ्य, शिक्षा और फरीदाबाद के ढांचागत विकास के लिए समर्पित रहेगा। प्रदेश की मनोहर लाल सरकार का एक साल पूरा होने के उपलक्ष में आयोजित प्रेस काफ्रेंस में विपुल गोयल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व से देश और प्रदेश तरक्की कर रहा है साथ ही भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं हरियाणा मामलों के इंचार्ज डॉ अनिल जैन का भी उनको पूरा मार्गदर्शन मिलता रहता है। इसी का परिणाम है कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए उनको कभी किसी प्रकार की कोई कमी महसूस नहीं हुई।
विपुल गोयल ने कहा कि 98 करोड़ रुपए फरीदाबाद के विकास के लिए उनको मिले हैं, यह अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सकारात्मक सोच और फरीदाबाद के प्रति उनके प्रेम का ही नतीजा है कि पिछले कुछ वर्षों से इसके विकास की रफ्तार बंद हो गई थी अब यहां का विकास तेज गति से होना शुरू हो गया है। प्रदेश के इतिहास मे यह पहला अवसर है जब किसी मुख्यमंत्री ने एक हरियाणा और एक हरियाणवी का नारा दिया यह उनके पूरे प्रदेश के लोगों को एक सूत्र में पिरोने वाली विचारधारा का परिणायक है कि सभी धर्मों और सभी समुदायों को साथ लेकर प्रदेश के विकास को पहली प्राथमिकता देना चाहते हैं। इसके लिए श्री गोयल ने केंद्रीय मंत्री एवं फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर का भी आभार प्रकट किया उनके सहयोग के बिना यह संभव नहीं हो सकता था।
श्री विपुल गोयल ने कहा कि 2016 के वर्ष को अपनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य और युवाओं को अच्छी शिक्षा मिले उस ओर पूरा ध्यान दिया जाएगा। जहां कहीं स्कूलों के अपग्रेडेशन करना है या नया कोई स्कूल खोलना है इस ओर पूरा ध्यान दिया जाएगा। विश्व स्तर की स्वास्थ्य सेवाएं इस शहर को मिले इसके लिए वे कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। शहर की हर कॉलोनी में चाहे स्लम एरिया में रह रहे लोगों की बात है हर जगह लोगों को चिकित्सा सेवा मिले इस ओर पूरा ध्यान दिया जाएगाए इतना ही नहीं यहां समय-समय पर डाक्टरों की टीम भी भेजी जाएगी।
विपुल गोयल ने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनको यहां के लोगों का बेहद प्यार और पूरा सहयोग मिल रहा है यहां का जो विकास हुआ है इसका सारा श्रेय यहां की जनता को जाता है। विपुल गोयल ने इस मौके पर मुख्यमंत्री द्वारा शुरू की गई सिंगल विंडो का भी जिक्र किया जिस पर फरीदाबाद से रोजाना 150 से 200 लोग शिकायत लेकर आते हैं। बीते साल 1270 शिकायतें थी जिनमें से किसी का राशन कार्ड नहीं बना था या और कोई दिक्कत थी, उनमें से 930 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है। बाकी समस्याओं का भी जल्द समाधान कर दिया जाएगा, कई ऐसी समस्याएं थी जिनमें नीतिगत बातें थीए उनको भी हल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा श्री गोयल ने कहा कि 51 हजार लोगों का केंद्र की स्कीम के तहत बीमा किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय के माध्यम से 15,430 आधार कार्ड, 960 राशन कार्ड और 160 सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाए हैं। इसके लिए गोयल ने अपनी टीम को भी बधाई दी है।
फरीदाबाद के विधायक विपुल गोयल ने कहा कि शहर में ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर इस शहर को और अधिक हरा-भरा करने के लिए पूरा काम किया गया है। यह अपने आप में एक रिकार्ड है कि उनकी टीम ने 2 लाख पौधे लगाए हैं। राष्ट्रीय रक्षा दिवस के मौके पर फरीदाबाद के हुडा पार्क में सबसे ऊंचा तिरंगा फहराने का काम भी उनकी टीम ने किया है।
श्री गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जारी स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के लिए फरीदाबाद के लोगों ने दिन-रात मेहनत की है इसके लिए यहां की जनता सराहना की हकदार है। इसके अलावा जो गंदा पानी नहर में जाता था उसे बंद किया गया है। बीपीटीपी से मुंजेड़ी तक कार्य प्रगति पर है जिसके लिए साढ़े तीन करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। इससे ओल्ड फरीदाबाद का गंदा पानी नहर में नहीं जाएगा।
इसके लिए श्री गोयल ने मनोहर लाल सरकार की सीएम विंडो ई-रजिस्ट्री, नौकरियों में पारदर्शिता और मेरिट के माध्यम से युवाओं को नौकरी मिलेगी जीरो टोलरेंस नीति की भी सराहना की। इसके अलावा विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद दुनिया का सबसे सुंदर और साफ शहर बनाने के लिए यहां के लोगों के सहयोग की जरूरत है टॉप स्मार्ट सिटी बनाने के लिए तेज गति से काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने जीपी हिंदूजा और श्री लोहिया से आग्रह किया है कि वे फरीदाबाद के विकास में सहयोग करें। श्री गोयल ने कहा कि वे जब लंदन में थे तब उनसे बात हुई थी जब उनको सबसे वृद्ध पाॢलयामेंट्रियन का अवार्ड मिला। उनको यह अवार्ड पर्यावरण पर उन द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्यों को ध्यान में रखते हुए मिला है।
इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद दिन-रात तरक्की करे जिससे यह शहर विश्व मानचित्र पर एक अपनी अनूठी छाप बना सके।


Related posts

पर्यटकों को लुभाने के लिए 1 सितम्बर से 4 सितम्बर तक फूड फैस्टिवल का आयोजन

Metro Plus

World Hearing Day के संबंध में उपायुक्त ने अधिकारियों की बैठक ली

Metro Plus

बेटी बचाओ अभियान भारतीय महिला गौरव अवार्ड

Metro Plus