Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Kundan Green Valley स्कूल के छात्र कुनाल ने फहराया सफलता का ध्वज!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Ballabgarh News, 14 मई: कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने सीबीएसई के परीक्षा परिणामों में अपनी सफलता का ध्वज फहराया है। स्कूल की कक्षा 12वीं के कला संकाय में कुनाल ने 98.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे जिले में कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही वाणिज्य संकाय में चिराग मंगला ने 95.2 प्रतिशत तथा विज्ञान संकाय में सुमित शर्मा ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल की ख्याति में चार चांद लगा दिए।

इसके अतिरिक्त कला संकाय में ही दीपाली चौरसिया ने 96.7 प्रतिशत, मोनिका तिवारी ने 95.5 प्रतिशत, नैतिक अग्रवाल ने 94.5 प्रतिशत, अंशिका वर्मा ने 93.5 प्रतिशत, गुंजन डागर तथा हिमेश राजपूत ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

वाणिज्य संकाय में कृष ने 93.5 प्रतिशत, प्रियांशी सैनी तथा हर्ष मंगला ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। विज्ञान संकाय में दिव्यांश ने 92.2 प्रतिशत, हेमन्त ने 91.7 प्रतिशत, रिया ने 90.3 प्रतिशत प्राप्त कर कीर्तिमान स्थापित किया।

कक्षा 12वीं में विषयानुसार बच्चों ने बहुत अच्छे अंक प्राप्त किए है। फिजिकल एजूकेशन में 99 अंक, पॉलटिकल साईंस में 98 अंक, इतिहास में 98 अंक, हिन्दी में 98 अंक, इकानामिक्स में 98 अंक, अकाउन्टेंसी में 97 अंक, बिजनेस स्ट्डीस में 95 अंक, भौतिक विज्ञान में 95 अंक, रसायन विज्ञान में 95 अंक, जीव विज्ञान में 94 अंक, गणित में 94 अंक एवं अंग्रेजी में 96 अंक प्राप्त किए।।

103 विद्यार्थियों ने अलग विषयों में 90 से अधिक अंक प्राप्त किए:-

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर छात्रों, अभिभावकों तथा अध्यापकों को बधाई दी। स्कूल की डॉयरेक्टर कमल अरोड़ा प्रधानचार्य एवं स्कूल के अध्यापकों ने सभी विद्यार्थियों का स्वागत फूल-माला पहलनाकर तथा मिठाई खिलाकर किया।

इस खुशी के मौके पर विद्यालय के चेयरमैन भारत भूषण शर्मा ने कहा कि परिणाम अव्वल लाने में सभी छात्रों की कड़ी मेहनत एवं शिक्षकों के प्रयास सराहनीय है।
विद्यालय की डॉयरेक्टर कमल अरोड़ा ने भी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष विद्यार्थी अपनी अपनी कक्षाओं में कीर्तिमान स्थापित करते रहे हैं तथा आगामी वर्षों में भी जारी रखेंगे।


Related posts

जेईईमैन में FMS कक्षा 12वीं के छात्रों की शानदार सफलता

Metro Plus

तिगांव से एकमात्र विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल को नवाजा गया स्कूल एक्सीलैंस अवॉर्ड सुपर 30 से!

Metro Plus

गरीब परिवारों की आर्थिक स्थिती को बढ़ाना अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का मुख्य उद्वेश्य: SDM पंकज सेतिया

Metro Plus