Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News,16 मई: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशों पर आगामी बरसात के मौसम और जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए फरीदाबाद नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा ने अधिकारियों के साथ फील्ड में उतरकर फरीदाबाद और बल्लभगढ़ क्षेत्र के बरसाती नालों का निरीक्षण किया और तमाम नालों की समय से पहले सफाई करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा कि नालों के ऊपर जो एंक्रोचमेंट की गई है उसे भी हटाया जाए ताकि शहर में कहीं भी जल भराव ना हो पाए। इस मौके पर उनके साथ नगर निगम, स्मार्ट सिटी, एफएमडीए, एचएसवीपी और एचएसआइडीसी के अधिकारी भी मौजूद रहे।
गौरतलब रहे कि हर साल मानसून के मौसम में शहर में जल भराव के चलते जहां आम जनजीवन ठप हो जाता है वही करोड़ों की लागत से बनाई गई सड़के भी टूट जाती है। आज नगर निगम के नवनियुक्त कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ फील्ड पर उतरे और धरातल पर जाकर बरसाती नालों और डिस्पोजल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को मानसून से पहले तमाम बरसाती नालों को दुरूस्त करने और सफाई करने के निर्देश दिए ताकि जल निकासी हो सके और जनता को जल भराव से न जूझना पड़े।

मौके का निरीक्षण करते हुए नगर निगम कमिश्नर ने कहा कि तमाम अधिकारियों को मानसून से पहले बरसाती नालों की सफाई का काम पूरा करने के लिए कहा गया है जबकि कई नालों की सफाई हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उनकी पूरी कोशिश है की शहर से जल निकासी तेजी से हो सके वहीं उन्होंने कहा कि बरसाती नालों के ऊपर गैर कानूनी तरीके से लोगों ने एंक्रोचमेंट कर रखा है जिसके चलते जलभराव की स्थिति बनती है इसलिए ऐसी एंक्रोचमेंट के ऊपर भी नगर निगम कानून के तहत कार्यवाही करेगा।

