Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Delhi Scholars International स्कूल के विद्यार्थियों ने CBSE बोर्ड परीक्षा में लहराया सफलता का परचम।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

ग्रेटर फरीदाबाद,16 मई: Delhi स्कॉलर्स इंटरनेशनल स्कूल सैक्टर-88 के विद्यार्थियों ने सीबीएसई की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के नाम को गौरवान्वित किया है। विद्यालय ने एक बार फिर यह सिद्ध किया है कि समर्पित शिक्षण, अनुशासित वातावरण और छात्र-केंद्रित रणनीति ही सफलता की कुंजी है।

CBSE के 12वीं के परीक्षा परिणामों में रक्षिता सिंह ने 95.2 प्रतिशत (आट्र्स), आंचल शर्मा ने 95 प्रतिशत (कॉमर्स) व स्नेहदीप ने 94 प्रतिशत (साइंस) प्राप्त किए। वहीं कक्षा 10वीं में पार्थ ने 98.2 प्रतिशत, धनश्री ने 97.4 प्रतिशत व प्रांजल ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

विद्यालय के प्रबंधक प्रयास दलाल ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन कर आर्शीवाद और शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।

विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना पांटा ने भी विद्यार्थियों को अपने आशीर्वचनों से अभिभूत करते हुए भावी जीवन में नए लक्ष्यों एवं ऊंचाइयों को प्राप्त कर समाज में अपनी एक विशिष्ट छवि बनाने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय के चेयरमैन टी.एस. दलाल ने विद्यार्थियों, अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि हम बच्चों को समग्र शिक्षा देने में विश्वास रखते हैं और यह सफलता उसी दिशा में हमारा एक और महत्वपूर्ण कदम है।


Related posts

आज के समय में रक्तदान सबसे बड़ा महादान है: राजेश नागर

Metro Plus

नगर निगम अब नहीं रहेगें कंगाल: पार्षदों के लिए भी निर्धारित होगा स्वैच्छिक कोटा

Metro Plus

विजिलेंस ने बिजली चोरी करते 40 से ज्यादा पुलिसवाले पकड़े

Metro Plus