Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

कौन है वो आरोपी जिन्होंने मनोज के गुप्तांग में पीछे लगा दिया समरसिबल के पानी की पाइप, देखें पूरी खबर!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 19 मई: फरीदाबाद पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों पर कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में थाना सैक्टर-58 की टीम ने अपराधिक मानव वध के एक मामले में दो आरोपियों को काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सैक्टर-58 में आनंद चौहान वासी संजय कॉलोनी फरीदाबाद में दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 17 मई को सुबह के समय अतिन्द्र, कार्तिक, संदीप व राहुल उसके भाई मनोज चौहान को अपने साथ ले गए और समय करीब 9:00 बजे सुबह चारों उसके भाई को घर छोड़ गए। जिन्होंने बताया कि मनोज की हालत खराब है, जिस पर शिकायतकर्ता अपने भाई को अस्पताल ले गया। मनोज ने बताया कि अतिन्द्र, कार्तिक, संदीप व राहुल ने उसके गुप्तांग में पानी का पाइप डालकर समरसिबल का प्रेशर छोड़ दिया। जिस कारण मनोज की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिस शिकायत पर थाना सैक्टर-58 में अपराधिक मानव वध की धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि थाना सैक्टर-58 की टीम ने मामले में कार्यवाही करते हुए संदीप व राहुल उर्फ कबूतर वासी संजय कॉलोनी फरीदाबाद को मामला दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही काबू कर पूछताछ की जा रही है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि मृतक मनोज व आरोपीगण आपस में दोस्त हैं तथा सभी संजय कॉलोनी में रहते हैं। 16/17 मई की रात को संजय कॉलोनी में एक दोस्त की शादी का प्रोग्राम था। जहां पर मृतक मनोज व आरोपीगण कार्यक्रम में आये हुए थे। जिन्होंने प्रोग्राम के दौरान शराब पी और फिर अपने-अपने घर चले गए। इसके बाद सुबह आरोपीगण मृतक मनोज को साथ लेकर डंपिंग यार्ड के पीछे एक फार्म हाउस पर चले गए, जहां पर पार्क में सभी नहाने लगे व मस्ती करने लगे। इसी दौरान संदीप ने मृतक मनोज को पकड़ लिया और फिर राहुल उर्फ कबूतर ने समरसिबल के चलते हुए पानी पाइप लेकर मनोज के गुप्तांग में पीछे लगा दिया। जिससे पानी अंदर चला गया और मनोज की तबीयत खराब हो गई। फिर वे सभी मनोज को लेकर उसके घर छोड़ आये। मनोज की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

दोनों आरोपियों को कल माननीय अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।


Related posts

जनहित सेवा संस्था ने किया ACP तिगांव भगतराम बिश्नोई का स्वागत

Metro Plus

सूरजकुंड मेले में लोगों ने लिया लजीज व्यंजनों का आनंद

Metro Plus

DTP इंफोर्समेंट की JCB ने आज फिर बरसाया कहर, 13 एकड़ में फैली अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजऱ

Metro Plus