Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

ट्रॉमा सेंटर व BK हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मिलेंगे सतीश फागना।

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट

Faridabad News, 24 मई: ट्रॉमा सेंटर व सिविल अस्पताल बादशाह खान में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने की आवाज हरियाणा विधानसभा सदन के पटल व मुख्यमंत्री नायब सैनी की डबुआ कॉलोनी में आयोजित जन-आर्शीवाद सभा में उठाने को पर रेफर मुक्त फरीदाबाद संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने एनआईटी-86 के विधायक सतीश फागना से मुलाकात उनका धन्यवाद किया। इस अवसर पर रेफरमुक्त संघर्ष समिति द्वारा उनको एक नया मांगपत्र सौंपा गया तथा सिविल अस्पताल बादशाह की सारी समस्याओं को उनसे एक-एक कर सांझा किया।

इस पर विधायक सतीश फागना ने समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा को विश्वास दिलाया कि वह आगामी मंगलवार को प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव से मुलाकात करेगें और फरीदाबाद जिले की स्वास्थ्य विभाग से संबंधित सारी समस्याओं को सांझा कर समिति के मांगपत्र को उनको सौंपेगे। यही नहीं, वे जल्द समय लेकर समिति के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात स्वास्थ्य मंत्री से करवाएंगे। वह समिति की हर मांग को जायज व जनहित में मानते है और जन-समस्याओं के समाधान हेतु समिति का हरसंभव सहयोग करेगें।

समिति के संयोजक सतीश चोपड़ा व प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने एक स्वर में दोहराया कि जब तक छायंसा मेडिकल कॉलेज में OT, ICU व ट्रॉमा सुविधा व सिविल अस्पताल बादशाह खान में ट्रॉमा केयर व 200 बेड के मातृ व शिशु केयर सेंटर की नींव नहीं रखी जाती और जिले को सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं मिलते, तब तक उनका यह संघर्ष जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद के इतिहास में अब तक का यह सबसे बड़ा संघर्ष है जो स्वास्थ सेवाओं को लेकर किया जा रहा है। पूर्व अन्र्तराष्ट्रीय क्रिकेटर संजय भाटिया व उनकी टीम के नेतृत्व में 173 दिनों से सिविल अस्पताल के बाहर धरना चल निरन्तर रहा है।

फरीदाबाद रेफर मुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल में संयोजक सतीश चोपड़ा के अलावा सरदार उपकार सिंह, राज बघेल, सरदार प्रीतपाल, पुरषोत्तम लाल, एनपी सिंह, विजय दहिया, वीरेन्द्र तंवर, अवधेश ओझा, गौरव चौधरी के अलावा अन्य सदस्य शामिल रहे।


Related posts

आफताब अहमद का कद बढ़ाते हुए राहुल गांधी ने कहा, नूंह के कांग्रेस कार्यकर्ता शेर-शेरनी हैं जो एक साथ रहते हुए नफरत का जवाब मोहब्बत से देते हैं।

Metro Plus

बनवारीलाल सावित्री बाई चैरिटेबल ट्रस्ट ने किए जरूरतमंद छात्रों को स्वेटर वितरित

Metro Plus

DLF Industries Association honours Rotary District Governor

Metro Plus