Metro Plus News
दिल्लीफरीदाबादराजनीतिहरियाणा

Rotary Club और विद्यासागर स्कूल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिलकर उठाएंगे कदम!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट
Faridabad News, 26 जुलाई:
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में #Rotary_Club रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन और विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल @VIS घरौड़ा ने मिलकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत संयुक्त रूप से पौधारोपण करने का बीड़ा उठाया है। इस मुहिम के तहत इनके द्वारा मिलकर 1200 से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे। इस कड़ी में तिगांव विधानसभा के गांव भुआपुर व भैंसरावली में लगभग सौ पौधे लगाए गए।

इस पौधारोपण कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों और विद्यासागर स्कूल के 11वीं कक्षा के छात्रों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और अभियान को कामयाब कराने में पूर्ण सहयोग किया।

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डॉयरेक्टर एवं रोटरी क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. दीपक यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 1200 पौधों का लक्ष्य रखते हुए एक विशेष पौधारोपण अभियान चलाया रहा है। इस लक्ष्य में अब विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के सहयोग से ग्रामीण क्षेत्रों में पौधारोपण करेगा। इससे पूर्व में विद्यालय की तरफ से ग्रामीण क्षेत्र के अलावा राजकीय स्कूलों, पार्क, सडक़ के किनारे व सार्वजनिक स्थानों पर नीम, आमला, अर्जुन, आम, जामुन, अमरुद, पिलखन, पीपल, बड़ व अन्य पौधों का रोपण कर पौधे लगाए जा चुके है।

रो. दीपक यादव ने बताया कि विद्यालय की तरफ से अब तक जहां एक दर्जन से अधिक स्थानों पर पौधारोपण करते हुए ग्रामीणों को जागरूक किया जा चुका है, वहीं विद्यालय और रोटरी क्लब के इस कदम की ग्रामीण क्षेत्र में चौतरफा प्रशंसा हो रही है।

वहीं रोटरी क्लब फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रधान सौरभ मित्तल ने बताया कि उनके क्लब ने निर्णय लिया कि ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को जागरूक करते हुए ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आसपास के गांवों में 1200 पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर चलने वाले विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के साथ मिलकर पौधारोपण करेगा और इस कार्य को पूर्णतया सिरे चढ़ाएगा।

इस पौधारोपण कार्यक्रम में क्लब के पूर्व प्रधान विनय रस्तोगी, कोषाध्यक्ष महेंद्र सर्राफ, सेक्रेटरी एचके गोयल, मुकेश पीटीआई के अलावा भुआपुर स्थित राजकीय विद्यालय के प्रिसिंपल, प्राथमिक स्कूल के अध्यापकों के साथ विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल का विद्यार्थी एवं स्टॉफ भी उपस्थित रहा।


Related posts

शहर को साफ-सुथरा रखने तथा करों की वसूली के लिए निगमायुक्त ने दिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश।

Metro Plus

भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं: सीमा त्रिखा

Metro Plus

एसीपी एनआईटी शाकिर हुसैन ने दिया व्यापारियोंं को भयमुक्त होकर रहने का आश्वासन, व्यापारियोंं ने किया फूल-मालाओं से भव्य स्वागत

Metro Plus