Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

निगमायुक्त ने पौधारोपण कर कहा, मां अमृता अस्पताल द्वारा उठाया कदम सराहनीय।

पौधे पर्यावरण को सुरक्षित और स्वच्छ रखते हैं: निजामृतानंद पूरी
Metro Plus से Naveen Gupta/Jassi Kaur की रिपोर्ट
फरीदाबाद, 2 अगस्त:
आरपीएस सैक्टर-88 में अमृतानंदन मार्ग और उसके आसपास सडक़ के किनारों और डिवाइडरों पर सैकड़ों की संख्या में पौधे लगाए गए है जिसमें एफसीसीआई का योगदान अहम रहा है।

नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा ने इस अवसर पर कहा कि प्रकृति के प्रति हमारी कृतज्ञता हमारे दायित्व और आने वाली पीढिय़ों का स्वस्थ भविष्य सुनिश्चित करने के हमारे संकल्प का प्रतीक है।

इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर धीरेंद्र खडग़टा ने कहा कि पर्यावरण का महत्व को समझना हम सबके लिए बहुत ही जरूरी है। ईश्वर ने हमें प्रकृति की सारी चीजें मुफ्त में दीं, ताकि हम उनका यथा उपयोग कर सकें, पर हमने विकास और आधुनिकता के नाम पर प्रकृति का ऐसा दोहन किया कि आज हमें उसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ रही है। जल, शुद्ध वायु, पेड़-पौधे और न जाने कितनी चीजें जो प्रकृति का मुफ्त उपहार थीं, आज खरीद रहे हैं और भविष्य के लिए डर भी रहे हैं कि कहीं वह खत्म न हो जाए। डरना भी जरूरी है, क्योंकि कोई भी चीज असीमित नहीं होती।

अमृता हस्पताल के संरक्षक निजामृतानंद पूरी ने इस अवसर पर कहा कि पौधे हमें ऑक्सीजन देते हैं जिसे सभी मनुष्य, पशु और पक्षी सांस के रूप में लेते हैं। पौधे पर्यावरण को भी सुरक्षित और स्वच्छ रखते हैं और वे पर्यावरण में भी सुंदरता जोड़ते हैं। उन्होंने कहा कि पौधों के बिना जीवन संभव नहीं है, इसलिए हमारा कर्तव्य है कि हम इसका संरक्षण करें। समाज के सभी वर्ग इसमें अपना योगदान दे भी रहे है। इसमें और जागरूकता लाकर हम अपने आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ आबोहवा दे सकते है।

इस मौके पर अमृता हस्पताल के संरक्षक निजामृतानंद पूरी सहित शहर के उद्योगपति भी मौजूद रहे।


Related posts

MCF का बकायेदारों/डिफाल्टरों के खिलाफ बडा अभियान, 25 प्रोपर्टीज पर हुई आज सीलिंग!

Metro Plus

नगर निगम के ठेकेदारों पर लटकी तलवार, निगमायुक्त ने दिए जांच के आदेश

Metro Plus

Manav Rachna यूनिवर्सिटी में पहली लॉ एंड टेक्नोलॉजी नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया!

Metro Plus