Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

FMS में अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 12 अगस्त: सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल ने अपना 27वां अलंकरण समारोह मनाया। इस अवसर पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में डॉ० वीरेंद्र सहरावत-उप निदेशक, पशुपालन विभाग, हरियाणा सरकार, डॉ० रेणु सहरावत-आबकारी एवं कराधान अधिकारी, हरियाणा सरकार, ए. के. मलिक- प्रबंध निदेशक, एफएमएस प्रबंध समिति, जाम्बिया के राष्ट्रपति के पूर्व सलाहकार और पूर्व आयुक्त, कैबिनेट सचिवालय, भारत सरकार, राज मलिक-पूर्व संस्थापक प्रधानाचार्य, एफएमएस, शाखा सैक्टर-48, रोटेरियन एच.एस. मलिक-अध्यक्ष एफएमएस और पूर्व अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, मजिस्ट्रेट बेंच, हरियाणा सरकार, एफएमएस शैक्षणिक निदेशक शशि बाला और निदेशक प्रधानाचार्य उमंग मलिक शामिल हुए।

समारोह का शुभारंभ गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। एफएमएस के विद्यार्थियों ने सुसंयोजित स्वागत गीत के साथ गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अंतर-सदनीय नृत्य प्रतियोगिता-संरक्षण रहा। इन सशक्त प्रस्तुतियों ने विभिन्न सामाजिक मुद्दों का प्रभावशाली चित्रण किया और दर्शकों तक बदलाव की आवश्यकता को प्रभावी ढंग से पहुंचाया। विशिष्ट अतिथियों ने शैक्षणिक सत्र 2025-2026 के लिए विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को बैज प्रदान किए।

हेड बॉय मास्टर अंश सिंह और हेड गर्ल सुश्री हरिन्या आनंद ने विद्यार्थी परिषद के अन्य सदस्यों के साथ शपथ ली। गणमान्य व्यक्तियों ने अपने प्रेरक और विचारोत्तेजक शब्दों से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और सुसंयोजित कार्यक्रम के लिए विद्यालय प्रबंधन की प्रशंसा की। अतिथियों ने विद्यार्थियों को बधाई दी और विद्यालय के मूल्यों को बनाए रखने और अपने साथियों का नेतृत्व करने की उनकी प्रतिबद्धता पर बल दिया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।


Related posts

कुंदन ग्रीनवैली स्कूल सिरमौर बनकर उभरा, जीता अंगूरी देवी मेमोरियल अवार्ड

Metro Plus

रोटरी ब्लड बैंक में लगाया गया रक्तदान शिविर

Metro Plus

छात्रों की पढ़ाई के लिए फिलहाल मात्र तीन घंटे ही खुलेंगे स्कूल: ऋतु चौधरी

Metro Plus