Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad News, 18 अगस्त: Dynasty International स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य नितिन वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस न केवल हमारे इतिहास का स्मरण है, बल्कि यह हमें अपने कर्तव्यों और देशप्रेम की भावना को जागृत करने की प्रेरणा भी देता है।
कार्यक्रम की शुरूआत प्रार्थना सभा और ध्वजारोहण से हुई, जिसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। कक्षा तीसरी से 8वीं तक के विद्यार्थियों ने इस अवसर पर देशभक्ति से ओतप्रोत नृत्य, गायन और नाटक प्रस्तुत किए। उनकी प्रस्तुतियों ने स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों के संघर्ष और बलिदान की गाथा को जीवंत कर दिया।

छात्रों ने भारत के स्वतंत्रता संग्राम विषय पर भाषण और कविताएं प्रस्तुत कीं, जो उनके देशप्रेम और इतिहास के प्रति उनकी समझ को दर्शाता था। कार्यक्रम में वंदे मातरम और सारे जहां से अच्छा जैसे देशभक्ति गीतों की गूंज ने माहौल को और भी भावुक और प्रेरणादायक बना दिया।

इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य नितिन वर्मा ने कहा कि हम सब ये तो जानते हैं कि 15 अगस्त 1947, वो दिन था जब भारत ने ब्रिटिश शासन से आजादी हासिल की। देश ने स्वतंत्रता की नई सुबह देखी। ये दिन हमें हमारे वीर स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाता है। उन्हीं की बदौलत हम आज एक आजाद देश में सांस ले पा रहे हैं। विद्यार्थियों को देश के प्रति समर्पित रहने और अपने कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि आज का युवा ही कल का भविष्य है, और उन्हें अपने राष्ट्र को आगे ले जाने की जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
डॉयनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया यह स्वतंत्रता दिवस समारोह सभी के दिलों में देशप्रेम और गर्व की भावना को और भी प्रबल कर गया।


