Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

एक करोड़ की लागत से किस खेल स्टेडियम का होगा विकास?

बजट का उपयोग पूरी पारदर्शिता के साथ करें वार्ड पार्षद: CEO शिखा

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 18 अगस्त: कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शिखा ने जिला परिषद फरीदाबाद के वार्ड पार्षदों की बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में कार्यकारी अधिकारी शिखा ने वार्डों के लिए जारी विकास बजट आवंटन की जानकारी देते हुए जिला परिषद के सभी वार्ड पार्षदों को आवंटित किए गए बजट का उपयोग पूरी पारदर्शिता के साथ करते हुए अपने-अपने वार्ड में विकास कार्य करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में धरातल पर काम होने चाहिएं। बैठक में वार्ड नंबर-1 के लिए 1.25 करोड़ रूपए, वार्ड नंबर-2 व वार्ड नंबर-5 से लेकर वार्ड नंबर-10 तक 63-63 लाख रूपए, वार्ड नंबर-3 के लिए 20 लाख रूपए तथा वार्ड नंबर-4 के लिए 75 लाख रूपए का बजट आवंटित किया गया। बैठक में वार्ड पार्षदों के साथ विभिन्न विकास कार्यों बारे विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यकारी अधिकारी शिखा ने संबंधित अधिकारियों को कार्य करवाने की गति में तेजी लाने के साथ-साथ कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि विकास कार्यों में किसी भी स्तर पर अनियमितता या देरी पाई गई तो संबंधित अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के पूरा होने से जिले के सभी वार्डों में आधारभूत सुविधाओं में सुधार होगा। इनमें सड़क निर्माण, बिजली आपूर्तित, जलापूर्ति, स्वच्छता सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि लंबित कार्यों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि क्षेत्र के नागरिकों को विकास कार्यों का फायदा मिल सके।

एक करोड़ की लागत से होगा गांव पाली खेल स्टेडियम का विकास:-

बैठक में जिला परिषद उप-प्रधान ने केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के निर्देशानुसार गांव पाली में स्थित खेल स्टेडियम का एक करोड़ रूपए की लागत से विकास करवाने संबंधी प्रस्ताव रखा। जिसका बैठक में उपस्थित जिला पार्षदों ने हाथ उठाकर सर्वसमत्ति से समर्थन करते हुए बहुमत से प्रस्ताव पास किया। जिला पार्षद वार्ड नंबर-1 द्वारा बहुमत से प्रस्ताव पास करने पर जिला परिषद सदन का आभार व्यक्त किया गया।

बैठक में प्रधान जिला परिषद विजय, उप-प्रधान धर्म चौधरी, प्रमेंद्र सिंह, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी धीरज, जिला परिषद के सभी अधिकारीगण व वार्ड पार्षद उपस्थित रहे।


Related posts

प्रोत्साहन चैरिटेबल ट्रस्ट ने लगाया फ्री मेडिकल हैल्थ चैकअप कैंप

Metro Plus

कृष्णपाल गुर्जर ने आईंएएस चुने गए सिद्धार्थ जैन व अन्नपूर्णा गर्ग को सम्मानित किया

Metro Plus

शहर के उद्योगपतियों ने उद्योगों की समस्याओं को नितिन गडकरी के समक्ष वेबीनार में प्रमुखता से उठाया।

Metro Plus