Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल व पंजाबी सभा मिलकर बनाएंगे दशहरा पर्व: राजेश भाटिया

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 19 अगस्त: सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट नं-1 व पंजाबी सभा इस बार मिलकर दशहरा पर्व धूमधाम से मनाएंगे। मंदिर के प्रधान डॉ० राजेश भाटिया व पंजाबी सभा के सदस्यों ने बांस काटकर दशहरा पर्व की तैयारियों शुभारंभ किया।

मंदिर के प्रधान डॉ० राजेश भाटिया व पंजाबी सभा के प्रधान राजकुमार वोहरा ने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर और बडख़ल से भाजपा विधायक धनेश अदलक्खा व प्रशासन के सहयोग से सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर श्री सनातन धर्म महाबीर दल मार्किट नं-1 व पंजाबी सभा मिलकर भव्य दशहरा पर्व मनाएंगे। उन्होंने बताया कि दशहरा पर्व पर पुतलों को बनाने के लिए कारीगरों को मेरठ व मथुरा से बुलाया गया है और जो अथक मेहनत के द्वारा पुतलों को मंदिर परिसर में तैयार करेंगे।

इस मौके पर मंदिर के प्रधान डॉ० राजेश भाटिया ने बताया कि 30 सितंबर को लंका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व मनाया जाएगा और रावण व अन्य पुतलों का दहन होगा। जबकि 3 अक्टूबर को भरत-मिलाप का आयोजन किया जाएगा। यह सभी कार्यक्रम बडख़ल विधान सभा के दशहरा ग्राउंड, एनआईटी फरीदाबाद में आयोजित किए जाएंगे। डॉ० राजेश भाटिया ने कहा कि दशहरा पर्व हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है, इसे पूरे रीति-रिवाज के साथ मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है इसलिए यह सभी के साथ मिलकर मनाया जाएगा।

इस मौके पर अधिवक्ता तरूण भाटिया, कैलाश गुगलानी, राजू भाटिया, रवि कपूर, संजय भाटिया, व मंदिर सदस्यों में चेयरमैन बंसी लाल कुकरेजा, सोमनाथ ग्रोवर, अमर बजाज, राकेश खन्ना, रिंकल भाटिया, अनिल चावला, सचिन भाटिया, गगन अरोड़ा, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार कुलदीप सिंह भाटिया, संदीप भाटिया, खेम बजाज, अजय शर्मा, आशीष अरोड़ा, पंकज अरोड़ा, भरत कपूर, आशीष भाटिया, शिवम् तनेजा, अनुज नागपाल, जितिन गांधी, रविंदर गुलाटी, अरविन्द शर्मा शामिल रहे।


Related posts

नपेंगे अधिकारी: Fire की फर्जी NOC से प्राईवेट स्कूल ने ली शिक्षा विभाग से मान्यता, HighCourt ने दिए आदेश!

Metro Plus

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत देशभर के 38 प्रांतों में 1974 से कार्य कर रही है: नारायण भाई शाह

Metro Plus

….जब विवादास्पद अवैध निर्माण पर तोडफ़ोड़ को लेकर सीमा त्रिखा और एसडीएम के बीच हुई तीखी नोकझोंक

Metro Plus