Metro Plus News
फरीदाबादराजनीतिहरियाणा

बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में अब नहीं होगी सीवरेज समस्या, पढ़े पूरी रिपोर्ट!

बडख़ल की जनता को समर्पित सरकार की एक और परियोजना, लगेगा STP प्लांट: प्रवीण जोशी

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 22 अगस्त: नगर निगम महापौर प्रवीण जोशी ने बताया कि बडख़ल क्षेत्र की वर्षों से लंबित सीवरेज समस्या अब खत्म होने जा रही है। सुरजकुंड पार्किंग एरिया की भूमि पर निगम द्वारा एसटीपी (STP) स्थापित करने की मंजूरी मिल गई है।

महापौर ने बताया कि इस एसटीपी पर लगभग 12 करोड़ रूपये खर्च होंगे और यह शिव दुर्गा विहार, लक्कड़पुर व दयालबाग क्षेत्र सहित बडख़ल की बड़ी आबादी को लाभान्वित करेगी। इससे न केवल सीवरेज की समस्या का स्थायी समाधान होगा बल्कि जल संरक्षण में भी अहम योगदान मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस एसटीपी से प्राप्त जल का उपयोग जमीन रिचार्ज, राजहंस होटल, ग्रीन बेल्ट सिंचाई और सूरजकुंड मेले के दौरान छिड़काव के लिए किया जाएगा। लगभग 1.4 हेक्टेयर भूमि पर बनने वाला यह प्लांट हजारों लोगों को प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाएगा।

महापौर ने बताया कि परियोजना की देरी का मुख्य कारण उपयुक्त भूमि का अभाव था। निगम के पास उपलब्ध भूमि ऊंचाई पर होने से लागत बढ़ रही थी, जबकि अन्य भूमि गु्रप हाउसिंग के लिए चिन्हित थी। पर्यटन विभाग से अनुमति लेकर सरकार के करोड़ों रूपये की बचत हुई है।

महापौर प्रवीण जोशी ने इस घोषणा को पूरा करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर और कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि बडख़ल की जनता के हित में वर्षों से अटकी इस परियोजना को आगे बढ़ाना और फरीदाबाद के विकास कार्यों को गति देना ही मेरा संकल्प है।


Related posts

भाजपा पार्षद की मुश्किलें बड़ी, दर्ज हो सकती है FIR ?

Metro Plus

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया ग्रीन-डे, स्टूडेंट्स को किया गया प्रकृति से प्रेम के लिए प्रेरित

Metro Plus

रक्षाबंधन पर चिलाना परिवार ने दिया बहनों की रक्षा का वचन।

Metro Plus