Metro Plus News
फरीदाबादहरियाणा

उर्जा संरक्षण के चलते अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग की धर्मशालाओं में 75 प्रतिशत अनुदान पर लगेंगे सोलर पैनल: सतबीर सिंह

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 25 अगस्त:
अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग व हरेडा के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण एवं सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सभी सरकारी भवनों में ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिले की पंजीकृत अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग की धर्मशालाओं में 75 प्रतिशत अनुदान पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। इसकी 25 प्रतिशत राशि सम्बंधित संस्था द्वारा वहन की जाएगी। इन धर्मशालाओं में बिना बैटरी बैंक के 5 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगाए जायेंगे।

एडीसी सतबीर सिंह मान ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा यह योजना ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी एवं गैर-सरकारी गुरूकुल, कामकाजी महिला छात्रावास, अनाथालय, वृद्धाश्रम, बालगृह, नारी निकेतन, प्राकृतिक चिकित्सालय, रेडक्रॉस संस्थान तथा धर्मार्थ संस्थानों पर 50 प्रतिशत अनुदान पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर पॉवर प्लांट लगाए जायेंगे जिसकी 50 प्रतिशत की राशि सम्बंधित संस्था द्वारा दी जाएगी। इन संस्थानों में बिना बैटरी बैंक के 50 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगाए जायेंगे।

अतिरिक्त उपायुक्त ने यह भी बताया कि इच्छुक सामाजिक संस्थायें नीति आयोग के दर्पण पोर्टल पर पंजीकृत होनी अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा न० 403 चतुर्थ तल लघु सचिवालय में संपर्क कर सकते हैं।


Related posts

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ग्रेस और मानव सेवा समिति के सौजन्य से मेगा आई कैंप का आयोजन किया गया

Metro Plus

नवरात्रों में अष्टमी पर सिद्धपीठ वैष्णोदेवी मंदिर में की गई मां महागौरी की भव्य पूजा

Metro Plus

2019 की पटकथा बनेगी जन-आक्रोश रैली: सुमित गौड़

Metro Plus