Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।
Faridabad, 25 अगस्त: अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर सिंह मान ने बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग व हरेडा के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण एवं सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए सभी सरकारी भवनों में ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाने की योजना है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जिले की पंजीकृत अनुसूचित जाति व पिछड़े वर्ग की धर्मशालाओं में 75 प्रतिशत अनुदान पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। इसकी 25 प्रतिशत राशि सम्बंधित संस्था द्वारा वहन की जाएगी। इन धर्मशालाओं में बिना बैटरी बैंक के 5 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगाए जायेंगे।
एडीसी सतबीर सिंह मान ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा यह योजना ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सरकारी एवं गैर-सरकारी गुरूकुल, कामकाजी महिला छात्रावास, अनाथालय, वृद्धाश्रम, बालगृह, नारी निकेतन, प्राकृतिक चिकित्सालय, रेडक्रॉस संस्थान तथा धर्मार्थ संस्थानों पर 50 प्रतिशत अनुदान पर ग्रिड कनेक्टेड सोलर पॉवर प्लांट लगाए जायेंगे जिसकी 50 प्रतिशत की राशि सम्बंधित संस्था द्वारा दी जाएगी। इन संस्थानों में बिना बैटरी बैंक के 50 किलोवाट तक के सोलर पावर प्लांट लगाए जायेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने यह भी बताया कि इच्छुक सामाजिक संस्थायें नीति आयोग के दर्पण पोर्टल पर पंजीकृत होनी अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा न० 403 चतुर्थ तल लघु सचिवालय में संपर्क कर सकते हैं।
