Metro Plus News
एजुकेशनफरीदाबादहरियाणा

Vidyasagar International में हेड गर्ल और हेड बॉय का हुआ चयन!

Metro Plus से Naveen Gupta की रिपोर्ट।

Faridabad News, 26 अगस्त: Vidyasagar International School घरौड़ा में हाल ही में छात्र नेतृत्व के लिए चुनाव संपन्न हुए। जिसमें लक्षिता को हेड गर्ल और दीपांशु को हेड बॉय चुना गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने बड़े उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय प्राचार्य रेखा मलिक द्वारा प्रेरणादायक उद्बोधन से हुई। उन्होंने कहा कि हेड गर्ल और हेड बॉय का पद केवल सम्मान का प्रतीक नहीं, बल्कि यह छात्रों के बीच अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देता है। इसके बाद दोनों छात्रों को डॉयरेक्टर दीपक यादव द्वारा बैज पहनाकर औपचारिक रूप से उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गई। पूरे सभागार में बच्चों द्वारा गगनभेदी तालियों से सभी विनर्स का स्वागत हुआ।

कार्यक्रम में हेड गर्ल बनी लक्षिता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह पद उनके लिए गर्व का विषय है और वे हमेशा छात्रों की समस्याओं को विद्यालय प्रशासन तक पहुंचाने और उनके समाधान में सहयोग करने का प्रयास करेंगी। उन्होंने वचन दिया कि वे विद्यालय की अनुशासन व्यवस्था और परंपराओं को बनाए रखने में अपना पूरा योगदान देंगी।

वहीं हेड बॉय बने दीपांशु ने अपने संबोधन में कहा कि वे विद्यालय के प्रत्येक छात्र के हित के लिए काम करेंगे और हर गतिविधि में सकारात्मक नेतृत्व प्रदान करेंगे। उन्होंने अपने सहपाठियों को विश्वास दिलाया कि वे उन्हें कभी निराश नहीं करेंगे और विद्यालय का गौरव बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

इस मौके पर शिक्षकों ने भी दोनों छात्रों के साथ-साथ उनकी जूनियर टीम और अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि वे अपने पद की जिम्मेदारी को निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएंगे। इस चयन से विद्यालय का वातावरण उत्साह और उमंग से भर गया तथा सभी छात्रों में नई ऊर्जा और प्रेरणा का संचार हुआ।


Related posts

2.64 एकड़ में फैला है पीयूष ग्रुप का ग्लोबल आई

Metro Plus

फरीदाबाद के 134 सहित हरियाणा के 1083 प्राईवेट स्कूलों पर लगेंगे ताले!

Metro Plus

FMS के 12 वीं की छात्रों की जेईई मेन में शानदार सफलता

Metro Plus